वार्षिक उत्सव के कारण उरूली स्टेशन में ठहरेंगी बिलासपुर से गुजरने वाली ये ट्रेनें
आजाद हिंद एक्सप्रेस और पुणे- हटिया ट्रेन के यात्रियों को जनवरी में मिलेगी सुविधा।
By sandeep.yadav
Edited By: sandeep.yadav
Publish Date: Thu, 16 Dec 2021 02:42:53 PM (IST)
Updated Date: Thu, 16 Dec 2021 02:42:53 PM (IST)

बिलासपुर। मध्य रेलवे के पुणे रेल मंडल अंतर्गत पुणे- भुसावल स्टेशन के बीच स्थित उरूली रेलवे स्टेशन में 12129/ 12130 पुणे- हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस और 22845/22846 हटिया- पुणे एक्सप्रेस का ठहराव देने का निर्णय लिया गया है। अस्थाई ठहराव की यह सुविधा 11 से 16 जनवरी तक मिलेगी।
उरूली में प्रयागधाम ट्रस्ट के लि मकर संक्रांति के दौरान वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया है। जहां दूर- दूराज से लोग पहुंचेंगे। उनकी सुविधा को देखते हुए रेलवे ने यह निर्णय लिया है। उनकी मांग भी थी। जिसे लेकर रेलवे में चर्चा हुई और इसके बाद अस्थाई ठहराव पर सहमति बनी।
रेलवे का मानना है इस सुविधा से अन्य स्टेशनों में होने वाली भीड़ भी कम होगी। समय- समय पर बड़े आयोजनों के मद्देनजर रेलवे ने इस तरह की व्यवस्था करती है। रेलवे के अनुसार 12129 पुणे- हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस 14 से 16 जनवरी तक इस स्टेशन में ठहरेगी। इस ट्रेन के पहुंचने का समय 18:49 बजे होगा और एक मिनट ठहरने के बाद 18:50 बजे रवाना हो जाएगी।
इसी तरह हावड़ा से बिलासपुर होते हुए रवाना होने वाली 12130 हावड़ा- पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस 11 व 12 जनवरी को 06:14 बजे पहुंचकर 06:15 बजे छूटेगी। 22845 हटिया- पुणे एक्सप्रेस का उरूली स्टेशन पहुंचने का समय 01:54 बजे निर्धारित किया गया है। यह ट्रेन भी एक मिनट ही ठहरेंगी। यह सुविधा केवल 11 जनवरी को मिलेगी। इसी तरह वापसी में 22846 पुणे- हटिया एक्सप्रेस 10:59 बजे पहुंचकर 11:00 बजे रवाना हो जाएगी। यह ट्रेन केवल 16 जनवरी को इस स्टेशन में रुकेगी।