इन ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच, नहीं रहेगी बर्थ की मारामारी
भगत की कोठी, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, कानपुर एक्सप्रेस व बीकानेर के यात्रियों को मिलेगी राहत
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Thu, 10 Mar 2022 09:27:21 AM (IST)
Updated Date: Thu, 10 Mar 2022 09:27:21 AM (IST)

बिलासपुर। ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची बढ़ने लगी है। इसे देखते हुए ही रेलवे ने चार महत्वपूर्ण ट्रेनों में अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाने का निर्णय लिया है। इससे प्रतीक्षा सूची कम होगी और यात्री आसानी से गंतव्य तक सफर कर सकते हैं। इसके अलावा भी कुछ और ट्रेनें हैं, जिनमें अतिरिक्त कोच की आवश्यकता है। हालांकि पहले इनका आकलन किया जाएगा। इसके बाद ही सुविधाएं दी जाएंगी।
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए चारों ट्रेनों में एक-एक अतिरिक्त कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इसके तहत 20845/20846 बिलासपुर - बीकानेर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा बिलासपुर से 12,17 एवं 19 मार्च को तथा बीकानेर से 13,15,20 एवं 22 मार्च को उपलब्ध रहेगी। इसी तरह 20843/20844 बिलासपुर - भगतकीकोठी एक्सप्रेस एक अतिरिक्त स्लीपर कोच के साथ बिलासपुर से 14 व 15 मार्च को तथा भगतकीकोठी से 17 व 19 मार्च रवाना होगी।
बिलासपुर रेल मंडल की सबसे लंबी दूरी की ट्रेन 18237/18238 कोरबा - अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में भी एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा कोरबा से 12 मार्च को तथा अमृतसर से 14 मार्च को उपलब्ध कराई जाएगी। अतिरिक्त कोच लगाने की अवधि बढ़ भी सकती है, क्योंकि इस ट्रेन हमेशा यात्रियों की भीड़ रहती है। 18203/18204 दुर्ग - कानपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 13 व 15 मार्च को और कानपुर से 14 व 16 मार्च को उपलब्ध रहेगी।
इसका लाभ यात्रियों को मिलेगा। अभी कई ऐसे यात्री है, जिन्होंने आरक्षण करा लिया है। पर प्रतीक्षा सूची होने के कारण चिंतित है कि बर्थ कंफर्म होगा या नहीं। पर इस सुविधा से उनकी चिंता दूर होगी। मालूम हो कि आगामी दिनों में ट्रेनों में बर्थ की स्थिति इसी तरह रहेगी। इसलिए रेलवे सुविधा अनुसार अतिरिक्त कोच जोड़ रही है।