Bilaspur Crime News: रेलवे कर्मी के सूने मकान से जेवर और नकदी पार
ताला तोड़कर घुसे चोरों ने कमरे में रखी पेटी से चांदी की पायल, हाथफूल, सोने का लटकन, लाकेट, सोने का दाना, चांदी की बिछिया, सोने की फुल्ली समेत अन्य जेवर पार कर दिए, साथ ही चोर नकदी रुपये भी ले गए। रेलवे के बंगलायार्ड की घटना, जांच में जुटी पुलिस
Publish Date: Fri, 31 May 2024 09:22:42 AM (IST)
Updated Date: Fri, 31 May 2024 09:22:42 AM (IST)
नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर । रेलवे के बंगला यार्ड में चोरों ने रेलवे कर्मी के सूने मकान को निशाना बनाते हुए सोने-चांदी के जेवर और नकदी पार कर दिए। जगन्नाथपुरी से दर्शन के बाद घर आने पर रेलवे कर्मी और उनके परिवार को चोरी की जानकारी हुई। रेलवे कर्मी ने घटना की शिकायत तोरवा थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
तारबाहर क्षेत्र के बंगलायार्ड कालोनी में रहने वाली फुलेश्वरी नायक रेलवे में सफाई कर्मचारी हैं। सप्ताह भर पहले 23 मई को वे परिवार के साथ जगन्नाथपुरी घूमने के लिए गईं थीं। इस दौरान उनके मकान में ताला लगा था। मंगलवार की शाम करीब चार बजे वे घर आए। इस दौरान उनके मकान का ताला नहीं था। सिटकिनी खोलकर वे अंदर गए तो दोनों कमरों में सामान बिखरा हुआ था।
ताला तोड़कर घुसे चोरों ने कमरे में रखी पेटी से चांदी की पायल, हाथफूल, सोने का लटकन, लाकेट, सोने का दाना, चांदी की बिछिया, सोने की फुल्ली समेत अन्य जेवर पार कर दिए, साथ ही चोर नकदी रुपये भी ले गए। रेलवे कर्मचारी ने घटना की शिकायत तारबाहर थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।