नईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। चकरभाठा क्षेत्र के चिचिरदा रोड सृष्टि समृद्धि कालोनी में चोरों ने युवती के बैग से 50 हजार रुपये और सोने की चेन पार कर दिया। युवती ने अपने साथ रहने वाली कर्मचारियों से पूछताछ की। इसके बाद उन्होंने घटना की शिकायत चकरभाठा थाने में की है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
चकरभाठा थाना प्रभारी रविंद्र अनंत ने बताया कि जशपुर जिले के पत्थलगांव क्षेत्र अंतर्गत कोलढोढी निवासी लीलीरोष लकड़ा निजी संस्थान में काम करती हैं। उनके साथ और युवतियां भी रहती हैं। युवती ने पुलिस को बताया कि वह चार जुलाई की रात अपने गृहग्राम चली गई थी। इस दौरान उन्होंने 50 हजार रुपये और सोने की चेन को बैग में रखकर ताला लगा दिया था। ताले की चाबी को उन्होंने पलंग के नीचे डिब्बे में छुपा दिया था। वे आठ जुलाई की रात अपने गांव से आई। इसके बाद उन्होंने सोमवार की रात करीब एक बजे अपने बैग का ताला खोलकर देखी। बैग में रखे और जेवर गायब थे। उन्होंने साथ में रहने वाली युवतियों से इस संबंध में पूछताछ की। जेवर और रुपयों का पता नहीं चलने पर उन्होंने घटना की शिकायत चकरभाठा थाने में की है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
ये भी पढ़े...
गार्डन के सामने से आरक्षक की बाइक ले गए चोर
सिविल लाइन क्षेत्र के कंपनी गार्डन के सामने से चोरों ने आरक्षक की बाइक पार कर दी। आरक्षक ने घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
सिंधी कालोनी में रहने वाले हरीश पाल आरक्षक हैं। उनकी पोस्टिंग एसपी कार्यालय में है। गुरुवार की सुबह उनका बेटा समीर पाल बाइक लेकर मार्निंग वाक के लिए कंपनी गार्डन गया था। बाइक को राघवेंद्र राव सभा भवन के सामने खड़ी कर वे गार्डन के अंदर चले गए। करीब एक घंटे बाद जब वे आए तो बाइक गायब थी। उन्होंने अपने आरक्षक पिता को घटना की जानकारी दी। इसके बाद आरक्षक ने घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। आरक्षक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।