Railway News: सिकंदराबाद में तीसरी लाइन का कार्य, परिवर्तित मार्ग से चलेंगी नौ ट्रेनें
यात्रियों को थोड़ी परेशानी होगी। लेकिन, जब कार्य पूरा हो जाएगा, उसके बाद लाभ यात्रियों को ही मिलेगा।
By Shiv Soni
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Fri, 08 Dec 2023 03:13:04 PM (IST)
Updated Date: Fri, 08 Dec 2023 03:13:04 PM (IST)
प्रतीकात्मक चित्र।HighLights
- थोड़ी परेशानी, बाद में मिलेगी राहत
- पूर्व रेलवे में भी नान इंटरलाकिंग के चलते प्रभावित रहेगा
- अतिरिक्त कोच लगाकर देंगे यात्रियों को राहत
बिलासपुर। दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद रेल मंडल के काजीपेट जंक्शन-कोंडापल्ली सेक्शन व विजयवाड़ा रेल मंडल के विजयवाड़ा - गोधरा जंक्शन के बीच तीसरी रेलवे लाइन का कार्य जाएगा। इस नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते नौ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है। इससे यात्रियों को थोड़ी परेशानी होगी। लेकिन, जब कार्य पूरा हो जाएगा, उसके बाद लाभ यात्रियों को ही मिलेगा।
लाइन बढ़ने से ट्रेनों की गतिशीलता के साथ समयबद्वता में सुधार होता है। इसके तहत 09 व 17 दिसंबर को विशाखापत्तनम से चलने वाली 20805 विशाखापत्तम-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विजयनगरम-रायगढा-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी। इसी तिथि में 20806 नई दिल्ली-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस भी इस मार्ग से गंतव्य पर पहुंचेगी।
इसके अलावा 07 व 14 दिसंबर को विशाखापत्तनम 20803 विशाखापत्तनम-गांधीधाम एक्सप्रेस, 10 व 17 दिसंबर को 20804 गांधीधाम-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस ,10 व 17 दिसंबर को 20819 पुरी - ओखा एक्सप्रेस, 13 दिसंबर को 20820 ओखा-पुरी एक्सप्रेस, 11, 15 व 18 दिसंबर को 12803 विशाखापत्तनम-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस, 10, 13 एवं 17 दिसंबर को 12804 निज़ामुद्दीन-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस विजयनगरम-रायगढा-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर और 10 व 17 दिसंबर को 12851 बिलासपुर-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस बिलासपुर –विजयनगरम-दुव्वाडा- विजयवाड़ा होकर रवाना होगी।
पूर्व रेलवे में भी नान इंटरलाकिंग के चलते प्रभावित रहेगा
परिचालन पूर्व रेलवे के चात्रा-मुरारई सेक्शन में नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते भी ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। 09 से 19 दिसंबर तक चलने वाले इस कार्य के चलते 12 व 19 दिसंबर को कुर्ला से चलने वाली 22511 कुर्ला-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खड़गपुर-अंदुल-हावड़ा - बांडेल-कटवा-अजीमगंज-नईफरक्का होकर रवाना होगी। इसी तरह 09 व 16 दिसंबर को कामाख्या से चलने वाली 22512 कामाख्या-कुर्ला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खड़गपुर-अंदुल-हावड़ा-बांडेल-कटवा-अजीमगंज-नईफरक्का होकर रवाना होगी। इसी तरह 16 दिसंबर को माल्दा से चलने वाली 13425 माल्दा-सूरत एक्सप्रेस माल्दा से दो घंटे देरी रवाना होगी।
अतिरिक्त कोच लगाकर देंगे यात्रियों को राहत
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए 18247/18248 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा बिलासपुर से आठ दिसंबर को व नौ दिसंबर रीवा से उपलब्ध कराई जाएगी। इसी तरह 20807/20808 विशाखापत्तनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-03 कोच की सुविधा विशाखापत्त्नम से आठ दिसंबर और अमृतसर से 10 दिसंबर को उपलब्ध कराई जाएगी।