Bilaspur Crime: एक साथ तीन लोगों की संदिग्ध अवस्था में मौत ,सीएसईबी कालोनी दर्री छठघाट में मिला शव
Bilaspur Crime: घर लौटते वक्त रूमगड़ा चैक में चेकिंग के दौरान पुलिस ने इनकी गाड़ी जब्त कर ली थी।
By anil.kurrey
Edited By: anil.kurrey
Publish Date: Sat, 23 Jan 2021 04:39:35 PM (IST)
Updated Date: Sat, 23 Jan 2021 04:39:35 PM (IST)

बिलासपुर।Bilaspur Crime: कोरबा के सीएसईबी कालोनी दर्री से लगे छठ घाट में एक साथ तीन लोगों की संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना स्थल में शराब की खाली बोतल व डिस्पोजल मिले हैं। मृतकों की पहचान राजू नगर निवासी मोहन जांगड़े पिता पंचराम जांगड़े उम्र 45 वर्ष व अशोक दास महंत पिता रामू दास निवासी राजू नगर व तीसरा व धन दास निवासी रूमगड़ा के रूप में पहचान की गई है।
शुक्रवार की रात को मोहन जांगड़े व अशोक दास बालको गए थे। घर लौटते वक्त रूमगड़ा चैक में चेकिंग के दौरान पुलिस ने इनकी गाड़ी जब्त कर ली थी। इस दौरान दोनों व्यक्ति गाड़ी के अभाव में रूमगड़ा में ही रुक गए थे। शनिवार की सुबह 9 बजे दोनों व्यक्ति राजू नगर पहुंचे और नाश्ता करके तीनों घर से बाइक में निकले थे। कुछ ही घंटे बाद लोगों से सूचना मिली कि छठ घाट में तीनों का शव पड़ा है।
सूचना मिलने पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। इस दौरान मृतकों के परिजन घटनास्थल पहुंचे। बहरहाल पुलिस पंचनामा कार्रवाई कर रही। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मौत की वजह क्या है। घटनास्थल में बाइक व एक टिफिन का डब्बा बरामद हुआ है। दो शव एक साथ है, जबकि एक शव करीब 40 कदम दूर मिला है। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। तीनों मृृतकों के घरवालों से पूछताछ की जाएगी। इसके बाद पुलिस की ओर से साक्ष्य जुटाया जाएगा।