जोगी समर्थकों ने तीन बार चेन पुलिंग कर रोकी ट्रेन
बिलासपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि पूर्व सीएम व छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी के लिए सोमवार को समर्थकों ने चेन पुलिंग कर निजामुद्दीन- दुर्ग संपर्कक्रांति एक्सप्रेस को रोक दिया। एक बाद एक तीन चेन पुलिंग होने से स्टेशन में हड़कंप भी मचा। लेकिन स्टेशन प्रबंधन या आरपीएफ किसी के खिलाफ कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटा सके। श्री जोगी क
By
Edited By:
Publish Date: Tue, 18 Apr 2017 03:58:57 AM (IST)
Updated Date: Tue, 18 Apr 2017 03:58:57 AM (IST)

बिलासपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
पूर्व सीएम व छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी के लिए सोमवार को समर्थकों ने चेन पुलिंग कर निजामुद्दीन- दुर्ग संपर्कक्रांति एक्सप्रेस को रोक दिया। एक बाद एक तीन चेन पुलिंग होने से स्टेशन में हड़कंप भी मचा। लेकिन स्टेशन प्रबंधन या आरपीएफ किसी के खिलाफ कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटा सके। श्री जोगी के पहुंचने के बाद ट्रेन 10 मिनट विलंब से रवाना हुई।
पूर्व सीएम शहर में थे। सोमवार को उन्हें वापस सपंर्कक्रांति एक्सप्रेस से रायपुर जाना था। ट्रेन अपने निर्धारित समय सुबह 11.55 बजे जोनल स्टेशन पहुंची। ट्रेन का बिलासपुर स्टेशन में 20 मिनट स्टापेज है। प्लेटफार्म एक पर ट्रेन तय समय तक खड़ी रही। इसके बाद जैसे ही छूटने लगी एकाएक चेन पुलिंग हो गई। थोड़ी देर के अंतराल में तीन बार चेन पुलिंग हुई। इससे स्टेशन में हड़कंप मच गया। आरपीएफ भी पहुंच गई। जिस कोच में ट्रेन रोकी जा रही थी, वहां पहुंचे भी। लेकिन छजकां के कार्यकर्ताओं को देखकर वह खामोश बैठ गए। कार्यकर्ताओं ने श्री जोगी के आने की जानकारी दी। कार्यकर्ताओं के इस अड़चन की वजह से सामान्य यात्रियों को परेशानी हुई।