Bilaspur Railway News: तीन ट्रेनों का संबलपुर रेल मंडल के पांच स्टेशनों में बदला समय
Bilaspur Railway News: 26 से 28 सितंबर से व्यवस्था होगी लागू
By sandeep.yadav
Edited By: sandeep.yadav
Publish Date: Wed, 22 Sep 2021 08:12:00 AM (IST)
Updated Date: Wed, 22 Sep 2021 08:12:39 AM (IST)

बिलासपुर। Bilaspur Railway News: ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर रेल मंडल के पांच स्टेशनों में तीन ट्रेनें बदले समय पर पहुंचेंगी और छूटेंगी। हालांकि एकाएक इस बदलाव की वजह दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को भी नहीं मिली। लेकिन संबंधित रेलवे ने इसकी सूचना मिलने के बाद यात्रियों को जानकारी दी जा रही है, ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो। ट्रेनों के बेहतर परिचालन को लेकर रेलवे में इस तरह के बदलाव होते रहते हैं।
अभी जिन ट्रेनों का समय बदला है। उसके यात्रियों पर इसका प्रभाव भी नहीं पड़ने की बात कही जा रही है। नई व्यवस्था के तहत 02827 पुरी-सूरत साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन बरगढ़ रोड स्टेशन में 02:39 बजे पहुंचकर 02:41 बजे छूटेगी। इसी तरह बलांगीर स्टेशन में 03:38 बजे पहुंचकर 03:42 बजे, टिटलागढ़ स्टेशन में 04:40 बजे पहुंचकर 5:00 बजे और काटाभांजी में 05:35 पहुंचकर 05:45 बजे रवाना होगी।
इसी तरह 02880 भुवनेश्वर- कुर्ला द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन झारसुगुड़ा रोड स्टेशन में 13: 30 बजे पहुंचकर 13:35 बजे छूटेगी। यह व्यवस्था 27 सितंबर से रहेगी। इसके अलावा 02866 पुरी-कुर्ला साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन भी 28 सितंबर से झारसुगुड़ा स्टेशन में 13:30 बजे पहुंचकर 13:35 बजे गंतव्य के लिए रवाना होगी। अन्य स्टेशनों में ट्रेनों के आगमन व प्रस्थान का समय पहले की तरह रहेगा।
पुरी-वल्साड स्पेशल ट्रेन का भी बदला समय
रेलवे ने 09210 पुरी-वल्साड स्पेशल ट्रेन की समय सारिणी में भी आंशिक परिर्वतन किया है। यह बदलाव केवल सूरत व वल्साड स्टेशन के लिए की गई है। इसके तहत ट्रेन सूरत स्टेशन से 10:57 बजे पहुंचकर 11:12 बजे रवाना होगी। इसके वल्साड स्टेशन पहुंचने का समय 12:10 बजे निर्धारित किया गया है।