
बिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन परिसर में सोमवार को पूर्वान्ह 11 बजे अष्टम दीक्षांत समारोह आयोजित है। नौ संकाय के टॉपरों (नौ रत्न) को मुख्य अतिथि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गोल्ड मैडल और उपाधि प्रदान करेंगे। मंच पर इस दौरान राज्यपाल अनुसुईया उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कुलाधिपति अशोक मोडक, कुलपति प्रो.अंजिला गुप्ता एवं कुलसचिव प्रो.शैलेंद्र कुमार मौजूद रहेंगे। इस ऐतिहासिक पल को यादगार बनाने जोरदार तैयारी की गई है।
रतनपुर मार्ग में बंद रहेगी आवाजाही
सोमवार सुबह रतनपुर रोड को बंद रखा जाएगा। रतनपुर जाने के लिए सरकंडा होते हुए मोपका-सेंदरी बाइपास मार्ग का उपयोग करना होगा। इसी तरह रतनपुर से रायपुर जाने के लिए वाहन सकरी से तुर्काडीह बाइपास से गुजरेंगे। सरकंडा (महामाया चौक) जाने वाले वाहन देवकीनंदन चौक से होते हुए प्रताप चौक से पुराने पुल से सरकंडा की ओर जाएंगे।
सरकंडा से नेहरू चौक आने वाले वाहन सीपत चौक से परिवर्तित मार्ग से होते हुए पुराना पुल से होकर नेहरू चौक तक जा सकते हैं। एएसपी ट्रैफिक रोहित कुमार बघेल ने बताया कि सोमवार को सुबह 8.30 बजे से सुबह 11.30 बजे तक इंदिरा सेतु पर वाहनों की आवाजाही पर पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगी।
होलाष्टक : आज से नहीं होंगे मांगलिक कार्यक्रम
होली के आठ दिन पूर्व होलाष्टक लग जाता है। इसके साथ ही मांगलिक कार्यक्रमों पर भी रोक लग जाती है। होलिका दहन के साथ ही होलाष्टक भी समाप्त होता है और मांगलिक कार्यों की शुस्र्आत हो जाती है। सोमवार दो मार्च से होलाष्टक की शुस्र्आत होगी और नौ मार्च को होलिका दहन के साथ ही समाप्त होगा।
इस दौरान विवाह, गृह प्रवेश, भवन निर्माण, मुंडन संस्कार सहित सभी प्रकार के मांगलिक कार्य वर्जित होते हैं। वैज्ञानिक और पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इन आठ दिनों में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है। इस वजह से शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं।
लीग मैच : रायपुर व प्लेट कंबाइंड के मध्य होगा मुकाबला
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का अंतिम चार दिवसीय लीग मैच सोमवार से शुरू होगी। इसमें बिलासपुर का मैच महासमुंद के साथ भिलाई के कल्याण कॉलेज में खेला जाएगा। वहीं स्थानीय सेकरसा मैदान में प्लेट कंबाइंड और रायपुर के मध्य मैच प्रारंभ होगा।
12 वीं बोर्ड की परीक्षा प्रारंभ
माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से आयोजित कक्षा 12 वीं की परीक्षा सोमवार से शुरू हो रही है। इस दिन परीक्षार्थी हिंदी का पर्चा हल करेंगे। परीक्षा की शुरुआत सुबह नौ बजे से होगी।
तनाव मुक्त शिविर
बिलासपुर के टिकरापारा सेवाकेंद्र में तनाव मुक्ति व राजयोग अनुभूति शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसकी शुरुआत रविवार से की गई। पहले दिन केंद्र में विभिन्न कार्यक्रम हुए। सोमवार को भी तनावमुक्ति एवं राजयोग अनुभूति शिविर में लोगों को जीवन में नियमित सकारात्मक चिंतन और ध्यान का समावेश को लेकर सीख दी जाएगी।
धरना-प्रदर्शन के साथ नारेबाजी
बिलासपुर हवाई सेवा को लेकर राघवेंद्र राव सभा भवन परिसर में आंदोलन किया जा रहा है। सोमवार की सुबह 10 बजे जन संघर्ष समिति की ओर से नारेबाजी की जाएगी।
बिलासपुर सिनेमा
पीवीआर
- द इनविजिबल मैन: 10:00, 1:40, 10:15
- द इनविजिबल मैन (अंग्रेजी): 7:40
- थप्पड़: 10:30, 1:30, 4:40, 7:15, 9:00, 10:25
- शुभ मंगल ज्यादा सावधान: 10:45, 4:30, 7:30
- दूरदर्शन: 4:50
- तानाजी द अनसंग वारियर: 3:50
- मलंग: अनलेस द मेडनेस: 1:55
- भूत पार्ट 1: 12:55, 6:25, 10:15
कार्निवाल
- थप्पड़: 10:15, 1:00, 3:15, 4:00, 7:00, 8:15, 10:00, 11:00
- द इनविजिबल मैन: 10:00, 12:30, 8:15, 10:30
- शुभ मंगल ज्यादा सावधान: 10:30, 12:30, 5:30, 10:45
- कूकी: 5:45
- गन ऑफ बनारस: 8:00
- तानाजी द अनसंग वारियर: 3:00
सत्यम
-तोर मोर यारी: 12:30, 3:30, 6:30, 9:30
जीत
- थप्पड़: 12:30, 3:30, 6:30, 9:30