Today in Bilaspur: वेस्टर्न डांस और एरोबिक्स के निश्शुल्क शिविर का उठाएं लाभ, शाम को सत्संग में हों शामिल
बिलासपुर में आज कई खास कार्यक्रम होंगे, जिनमें आप सहभागिता निभा सकते हैं।
By sandeep.yadav
Edited By: sandeep.yadav
Publish Date: Wed, 09 Mar 2022 06:00:00 AM (IST)
Updated Date: Wed, 09 Mar 2022 06:00:56 AM (IST)

बिलासपुर। Today in Bilaspur: शहर में आज भी कई खास कार्यक्रम होंगे। इसके तहत वेस्टर्न डांस और एरोबिक्स क्लास में निश्शुल्क प्रशिक्षण जारी रहेगा। वहीं कक्षा 12 वीं की परीक्षा सभी स्कूलों में बनाए गए केंद्रों में आयोजित होगी। इन सबके अलावा शहर में कई सरकारी गतिविधियां व प्रक्रियाएं भी होंगी जो आपके काम की हो सकती हैं । इसमें कोरोना से बचाव और रोकथाम के लिए जांच व टीकाकरण की सुविधा विभिन्न केंद्रों में मिलेगी, जहां आप स्वयं या फिर स्वजनों को ले जा सकते हैं। इस खबर को पढ़कर आप अपने दिन को खास बना सकते हैं।
ये हैं आज के कार्यक्रम व प्रमुख गतिविधियां
- वेस्टर्न डांस क्लास एंड एरोबिक्स क्लास की ओर से निश्शुल्क डांस प्रशिक्षण शिविर सुबह छह से ।
- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12वीं की परीक्षा सुबह नौ बजे से ।
कोरोना टीकाकरण: संक्रमण कम होने के बाद भी इसे पूरी तरह समाप्त करने को स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीकाकरण पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इसी के तहत शहरी क्षेत्र के जिला अस्पताल और सिम्स समेत अन्य टीकाकरण केंद्रों में कोरोना टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण सुबह 10 बजे से किया जाएगा।
होगी कोरोना जांच: संक्रमण दर बेहद कम हो जाने पर भी स्वास्थ्य विभाग अपील कर रहा है कि अब भी बिल्कुल लापरवाही न करें। इससे कोरोना को फैलने का अवसर मिल सकता है। संक्रमण की इस कड़ी को तोड़ने को गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है। वहीं, कोरोना जांच भी बढ़ाई गई है। इसी के तहत सिम्स और जिला अस्पताल समेत विभिन्न केंद्रों में कोरोना जांच की जाएगी। सुबह 11 बजे से सभी केंद्रों में यह सुविधा होगी।
- 15 से 18 वर्ष तक के किशोर-किशोरियों का टीकाकरण स्वास्थ्य केंद्रों व चयनित स्कूलों में सुबह 11 बजे से।
- राजा विक्रमादित्य मंदिर तोरवा स्थित मंदिर में चार दिवसीय मेले मेंब्रह्मकुमारी की बहनों का सत्संग शाम सात बजे से।