Train Running Status: बिलासपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। रेलवे में सूचनाओं के अदान-प्रदान की कमी है। इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। बुधवार को अमरकंटक एक्सप्रेस के यात्रियों के साथ यही हुआ। दुर्ग से भोपाल जाने वाली इस ट्रेन को दोपहर में अचानक रद करने की सूचना रेलवे ने जारी की। यात्रा के ही दिन ट्रेन रद्द कर देने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
कुछ यात्रियों तक सूचना ही नहीं पहुंच सकी। ऐसे यात्रियों को उसलापुर स्टेशन में पहुंचने के बाद मायूस होकर लौटना पड़ा। इस दौरान यात्रियों ने रेलवे की इस लचर व्यवस्था को लेकर जमकर नाराजगी भी जाहिर की। पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल अंतर्गत इटारसी–भोपाल सेक्शन में पोवारखेड़ा व जुझारपुर रेलवे स्टेशनों के बीच फ्लाईओवर को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।
इसके लिए नान इंटरलाकिंग का कार्य किया जा रहा है। बुधवार से 28 अगस्त तक होने वाले इस कार्य की वजह से अलग-अलग तिथि में चार ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। इसमें एक नाम 12853/12854 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस का भी है। दुर्ग से भोपाल जाने वाली अमरकंटक एक्सप्रेस 26 अगस्त तक और 24 से 27 अगस्त भोपाल से दुर्ग जाने वाली अमरकंटक एक्सप्रेस नहीं चलेगी।
संबंधित रेलवे ने इस कार्य को पूरा करने और ट्रेन रद्द होने की सूचना दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को भी दी। हालांकि यह तय तो नहीं है, वहां से सूचना कब मिली। लेकिन, बिलासपुर में रेलवे ने बुधवार की दोपहर को रद्द की जानकारी जारी की। यह यात्रियों के लिए किसी झटके से कम नहीं था।
तीन से चार महीने पहले घंटों कतार में खड़े रहकर रिजर्वेशन कराने वाले यात्री यात्रा से वंचित हो गए। जबकि इनमें कई यात्री ऐसे थे, जिन्हें बेहद जरूरी काम से जाना था। लेकिन, रेलवे की लापरवाही व समय पर सूचना नहीं देने के कारण यात्रा नहीं कर पाए। अमरकंटक एक्सप्रेस के अलावा बुधवार व 25, 26 एवं 27 अगस्त को इंदौर से चलने वाली 19343 इंदौर-सिवनी एक्सप्रेस व 24, 26, 27 एवं 28 अगस्त को छिंदवाडा से चलने वाली 19344 छिंदवाडा-सिवनी-इंदौर एक्सप्रेस भी रद्द कर दी गई है।
इधर इंटरलाकिंग व तीसरी लाइन
इलेक्ट्रिक कार्य के लिए 15 और ट्रेनें रद रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के लिए हावड़ा-मुंबई मेन लाइन पर स्थित दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत बिलासपुर–नागपुर सेक्शन की तीसरी लाइन में इलेक्ट्रिक, गोंदिया स्टेशन में इंटरलाकिंग का कार्य किया जाएगा। 25 अगस्त को सुबह नौ बजे से 26 अगस्त तीन बजे तक यानी 18 घंटे चलने वाले इस कार्य के चलते 15 ट्रेनें रद्द रहेंगी।
रेलवे के अनुसार 25 अगस्त को रायपुर से चलने वाली 08703 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल, 08704 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल, 08707 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल, दुर्ग से चलने वाली 08708 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर, रायपुर से चलने वाली 08717 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल, 08718 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल, 08709 रायपुर - डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल, 08767 रायपुर –इतवारी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी रहेगी।
इसी तरह 26 अगस्त को डोंगरगढ़ से चलने वाली 08710 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल, 08768 इतवारी-रायपुर पैसेंजर स्पेशल, 08815/08816 अंतागढ़-रायपुर डेमू स्पेशल रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी। इसी तरह 25 अगस्त को अंतागढ़ एवं रायपुर से चलने वाली 08834/08833 अंतागढ़-रायपुर डेमू स्पेशल रायपुर एवं दुर्ग के बीच, 25 अगस्त को रायपुर से चलने वाली 08705 रायपुर-डोंगरगढ़ डेमू स्पेशल रायपुर व दुर्ग के बीच रद्द रहेगी। इसी तिथि में। झारसुगुड़ा से चलने वाली 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया डेमू स्पेशल बिलासपुर एवं गोंदिया के बीच व 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा डेमू स्पेशल बिलासपुर एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी।