बिलासपुर। रेलवे पुरी से गुजरात के उधना स्टेशन के बीच एक ऐसी ट्रेन चला रही है, जिसमें सफर करने के लिए यात्रियों को रिजर्वेशन कराने की झंझट नहीं रहेगी। जनरल टिकट लेकर सीधे यात्रा कर सकते हैं। ट्रेन की सभी 17 बोगियां जनरल हैं। हालांकि 12 जुलाई से चलने वाली इस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा चार फेरे के लिए मिलेगी। लेकिन, रिस्पांस बेहतर मिला तो परिचालन जारी भी रखा जा सकता है।
यात्रियों की मांग व सुविधा को ध्यान में रखकर रेलवे प्रशासन पुरी से उधना जंक्शन के मध्य इसे चलाने का निर्णय लिया है। 08465/08466 नंबर से चलने वाली यह ट्रेन पुरी से 12 जुलाई यानी प्रत्येक बुधवार और उधना से 13 जुलाई को प्रत्येक गुरुवार को चलेगी। इसमें दो एसएलआर के साथ 17 सामान्य कोच हैं। इस ट्रेन के परिचालन को लेकर रेलवे की ओर से फिलहाल तो आगे जारी रखने की घोषणा नहीं हुई है। लेकिन, जिस दिन एकाएक इसे चलाने का निर्णय लिया गया है, उससे यहीं माना जा रहा है कि यह रेलवे का प्रयोग हो सकता है।
ट्रेन किसी भी रूट की हो, रेलवे पहले आकलन करती है। इसमें उस ट्रेन का मिलने वाले रिस्पांस को परखा जाता है। किसी स्टेशन में भी ठहराव की सुविधा प्रायोगिक तौर पर छह महीने के लिए होती है। बाद में उसे नियमित कर दी जाती है। इस ट्रेन के परिचालन को लेकर भी कुछ इसी तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
यदि ऐसा कर दिया जाता है तो यह सामान्य यात्रियों के लिए बड़ी सौगात होगी। केवल जनरल बोगी से एक भी एक्सप्रेस ट्रेनें बिलासपुर या जोन के अन्य स्टेशनों से नहीं गुजरती है। पहले कर्मभूमि एक्सप्रेस में यह सुविधा थी। जिसे बाद भी आरक्षित ट्रेन कर दिया गया।
जानिए बिलासपुर व रायपुर समेत अन्य स्टेशनों में समय
रेलवे के अनुसार 08465 पुरी-उधना जनसाधारण साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन पुरी से 14.55 बजे रवाना होकर 15:40 बजे खुर्दारोड, भुवनेश्वर 16:10 बजे, ढेंकनाल 17:25 बजे, तालचर रोड 18:30 बजे, अंगुल 18:35 बजे, रेढ़ाखोल 20:00 बजे, संबलपुर सिटी 20:55 बजे, झारसुगुड़ा रोड 21:55 बजे , बिलासपुर 01:35 बजे, रायपुर 03:15 बजे, दुर्ग 04:15 बजे, गोंदिया 06:12 बजे, नागपुर 08:25 बजे, वर्धा 09:35 बजे, बड्नेरा 11:40 बजे, अकोला 12:37 बजे, भुसावल 15:10 पहुंचेगी।
उधना जंक्शन पहुंचने का समय 20:15 बजे निर्धारित किया गया। वापसी में 08466 उधना-पुरी जनसाधारण साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन उधना से 23:00 बजे रवाना होकर जलगांव 04:35 बजे और दुर्ग 15:55 बजे, रायपुर 16:35 बजे व बिलासपुर 18:45 बजे पहुंचेगी। पुरी रेलवे स्टेशन पहुंचने का समय 06:55 बजे है।