बिलासपुर। Train of Bilaspur Railway: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मुसरा-बाकल-राजनांदगांव के बीच आटोमेटिक सिग्नलिंग का कार्य होने के कारण कुछ मेमू ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। यह नान इंटरलाकिंग का कार्य 27 अगस्त की सुबह 10 बजे से 30 अगस्त की रात 10 बजे तक होगा। जिसके कारण प्रमुख ट्रेनें तीन दिनों तक रद रहेंगी। गाडी संख्या 08741 दुर्ग-गोंदिया मेम स्पेशल ट्रेन, 08743 गोंदिया-ईतवारी मेमू स्पेशल 28, 29 एवं 30 अगस्त को नहीं चलेगी।
गाड़ी संख्या 08744 ईतवारी-गोंदिया मेमू स्पेशल, 08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू स्पेशल ट्रेन 27, 28 व 29 अगस्त को रद रहेगी। गाड़ी संख्या 08862 झारसूगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल 27, 28 व 29 अगस्त को रद रहेगी। गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल ट्रेन 28, 29 व 30 अगस्त को नहीं चलेगी। इसके अलावा प्रमुख ट्रेन बीच में समाप्त होगी। गाड़ी संख्या 08705 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल दुर्ग व डोंगरगढ़ के बीच 27, 28 व 29 अगस्त को समाप्त होगी।
गाड़ी संख्या 08706 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल डोंगरगढ़ व दुर्ग के बीच 27, 28 व 29 अगस्त को रद रहेगी। गाड़ी संख्या 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल दुर्ग व डोंगरगढ़ के बीच 27, 28 व 29 अगस्त को रद रहेगी। गाड़ी संख्या 08710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल डोंगरगढ़ व दुर्ग के बीच 28, 29 व 30 अगस्त को रद रहेगी।
चार स्पेशल ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा
यात्री ट्रेनों में सीटों की समस्या को देखते हुए रेलवे ने चार स्पेशल ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा बढ़ा दी है। गाड़ी संख्या 08215/08216 दुर्ग-ऊधमपुर-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से आठ सितंबर से 22 सितंबर तक व ऊधमपुर से नौ सितंबर से 23 सितंबर तक उपलब्ध रहेगी। गाड़ी संख्या 08213/08214 दुर्ग-अजमेर-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 12 सितंबर से 19 सितंबर तक व अजमेर से 13 सितंबर से 20 सितंबर तक उपलब्ध रहेगी।
गाड़ी संख्या 02647/02648 कोरबा-कोचुवेली-कोरबा स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा कोरबा से एक व चार सितंबर को और कोचुवेली से छह और नौ सितंबर को उपलब्ध रहेगी। गाड़ी संख्या 08245/08246 बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा बिलासपुर से 28 अगस्त को और बीकानेर से 31अगस्त को उपलब्ध रहेगी।