बिलासपुर। Train Rescheduling in Covid Era: सूरत- हटिया साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल (09081/09082) माधोपुर तक चलेगी। यात्रियों की मांग व सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलव ने इस ट्रेन का विस्तार किया है। इसके साथ ही परिचालन समय में आंशिक बदलाव भी किया गया है।
सूरत से इस स्पेशल ट्रेन की सुविधा 20 व 27 मई तक और हटिया से 27 व 29 मई तक दी जा रही है। यह ट्रेन इन्हीं दोनों तारीख में चलेगी। पूर्व में इस हटिया तक चलाने का निर्णय लिया गया था। पर अब हटिया के स्थान पर माधोपुर तक चलाई जाएगी। इससे बाद के तीन स्टेशन बोकारो स्टील सिटी, धनबाद व माधापुर तक के यात्रियों को इस ट्रेन की सुविधा मिलेगी। रेलवे के अनुसार ट्रेन 24 कोच के साथ चलेगी। इसके अलावा यात्रा की अनुमति उन्हीं यात्रियों को रहेगी जिनके पास कंफर्म टिकट है। साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन भी करना जरूरी है।
रेलवे ने इसका परिचालन समय भी जारी किया है। इसके तहत ट्रेन सूरत 14:20 छूटकर 16:30 बजे नंदूबार, 19:45 बजे भुसावल, वडनेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया रेलवे स्टेशन में रूकते हुए 06:10 बजे दुर्ग, 06:50 बजे रायपुर, 08:45 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। 15 मिनट बाद छूटकर 12:35 बजे झारसुगुड़ा, 13:55 बजे राउरकेला, 17:30 बजे हटिया, 20:30 बजे बोकारो स्टील सिटी, 21:50 बजे धनबाद और रात 12:15 बजे माधोपुर पहुंचेगी।
इसी तरह वापसी में 15:15 बजे माधोपुर से रवाना होकर 22:35 बजे हटिया और 06:35 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। सूरत पहुंचने का समय 02:20 बजे हैं। रेलवे को उम्मीद है कि इस ट्रेन के परिचालन से यात्रियों को राहत मिलेगी और वे आसानी से गंतव्य तक पहुंच सकते हैं। वैसे भी अभी ट्रेनें खाली चल रही है। इसलिए बर्थ को लेकर मारामारी जैसी स्थिति नहीं है।