बिलासपुर। Train Stop in Khorda Road not Puri: पुरी से अजमेर, अहमदाबाद व जोधपुर समेत अन्य स्टेशनों तक चलने वाली 12 ट्रेनें खुर्दा रोड में ही समाप्त हो जाएंगी। कोरोना संक्रमण रोकने और रथ यात्रा उत्सव के मद्देनजर रेलवे ने यह निर्णय लिया है। सभी ट्रेन खुर्दा रोड से पुरी के बीच रद रहेगी। रेलवे ने ट्रेनों को अलग-अलग तारीख में नियंत्रित करने का फैसला लिया है।
08405 पुरी- अहमदाबाद 30 जून से 21 जुलाई तक, 08406 अहमदाबाद- पुरी स्पेशल 25 जून से 16 जुलाई, 02843 पुरी- अहमदाबाद स्पेशल 24 जून से 23 जुलाई तक, 08244 अहमदाबाद- पुरी स्पेशल 24 जून से 10 जुलाई तक, 02037 पुरी- अजमेर स्पेशल 24 जून से 22 जुलाई तक, 02038 अजमेर- पुरी स्पेशल 22 जून से 20 जुलाई, 02093 पुरी- जोधपुर स्पेशल 30 जून से 21 जुलाई तक, 02049 जोधपुर- पुरी स्पेशल 26 जून से 17 जुलाई, 02827 पुरी- सूरत स्पेशल ट्रेन 27 जून को, 02828 सूरत- पुरी स्पेशल 29 जून को, 02866 पुरी- लोकमान्य तिलक स्पेशल एक जुलाई को और 08477 पुरी- योगनगरी ऋषिकेश स्पेशल 24 जून से 23 जुलाई व 08478 योगनगरी ऋषिकेश से पुरी स्पेशल ट्रेन 21 जुलाई तक खुर्दा रोड से पुरी के बीच रद रहेगी।
इसी तरह 02145 लोकमान्य तिलक स्पेशल- पुरी स्पेशल 27 जून से 18 जुलाई, 02146 पुरी- लोकमान्य तिलक स्पेशल 29 जून से 20 जुलाई तक और 02973 गांधीधाम- पुरी स्पेशल 23 जून से 21 जुलाई तक खुर्दा रोड स्टेशन में ही समाप्त हो जाएगी। 02974 पुरी- गांधीधाम स्पेशल ट्रेन भी 26 जून से 17 जुलाई तक और 09209 वल्साड- पुरी स्पेशल 24 जून से 15 जुलाई और 09210 पुरी- वल्साड स्पेशल 27 जून से 18 जुलाई तक इन दोनों स्टेशनों के बीच नहीं चलेगी।