बिलासपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान (आइएएसई) के छात्र ने बिलासपुर-पेंड्रारोड मेमू में टीटीई द्वारा जांच के नाम बेवजह परेशान करना व गलत ढंग से पेश आने का आरोप लगाते हुए शिकायत पुस्तिका में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही उचित कार्रवाई करने की मांग भी की।
मामला बीते 17 फरवरी का है। संस्थान के एमएड के 40 प्रशिक्षार्थी व प्रशिक्षक अमरकंटक स्थित नेशनल ट्राइबल यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय सेमिनार में शामिल होने के लिए जा रहे थे। जोनल स्टेशन पहुंचने के बाद सभी 68740 बिलासपुर- पेंड्रारोड मेमू ट्रेन में सवार हुए। ट्रेन में टीटीई सूर्य प्रकाश व अन्य टिकट जांच स्टॉफ ड्यूटी पर थे। हर कोच में यात्रियों से टिकट जांच कर रहे थे। इस दौरान संस्थान के छात्र अरविंद कुमार गुप्ता को टिकट दिखाने के नाम पर न केवल बाथरूम जाने से रोका गया, बल्कि 500 रुपये जुर्माना देने के नाम परेशान करने लगे। बार-बार टिकट दिखाने के लिए बेवजह दबाव बनाया गया। इस पर छात्र ने एतराज भी जताया। वह यही बर्ताव अन्य यात्रियों के साथ भी कर रहा था। विवाद की स्थिति भी बन रही थी। टिकट जांच के नाम पर यात्रियों को इस तरह परेशान करने से संस्थान के अन्य छात्र भी नाराज हुए। हालांकि उन्होंने टीटीई से ज्यादा बहस तो नहीं की। लेकिन, इस मामले की तत्काल हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराई। पर शिकायत सुनने के लिए कोई नहीं आया। इस स्थिति में छात्र पेंड्रारोड स्टेशन पहुंचने के बाद स्टेशन मास्टर के पास गए। उन्हें मामले से अवगत कराया गया। इसके बाद उनसे शिकायत पुस्तिका मांगकर करीब से सात से आठ लोगों ने लिखित में टीटीई के खिलाफ शिकायत की। इसमें छात्रों के अलावा अन्य यात्री भी शामिल थे। शिकायत के साथ सुझाव दिया गया कि यात्रियों के साथ किस तरह पेश आना चाहिए। टिकट जांच स्टॉफ को प्रशिक्षण देना चाहिए।