बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। मेट्रो के बाद नियमित ट्रेनों के चलने की उम्मीद बढ़ने लगी है। हालांकि रेलवे बोर्ड से यह तय होगा। लेकिन, जिस तरह की सुगबुगाहट है उससे ऐसा ही माना जा रहा है। यह भी खबर है कि एक्सप्रेस ट्रेनें ऐसे छोटे स्टेशनों में भी नहीं ठहरेंगी जहां अब तक उनका स्टॉपेज रहा है। इसके लिए सभी जोन को ऐसे स्टेशनों में एक ट्रेन से होने वाली आय की जानकारी मांगी गई है। मंडल स्तर पर रिपोर्ट तैयार हो रही है। जोन पहुंचने के बाद रिपोर्ट बोर्ड को भेजी जाएगी।
वर्तमान में चुनिंदा ट्रेनें ही चल रही हैं। शुरुआत में जोन की तीन ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया गया है। इसमें हावड़ा- अहमदाबाद एक्सप्रेस, हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस और रायगढ़-गोंदिया जनशताब्दी एक्सप्रेस शामिल हैं। लेकिन, पश्चिम बंगाल सरकार के विरोध के चलते हावड़ा की दोनों ट्रेनों का साप्ताहिक परिचालन शुरू कर दिया गया। केवल, जनशताब्दी ही ऐसी ट्रेन है जो नियमित चल रही है। एक दिन चलने की वजह से दोनों ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ इतनी अधिक रहती है कि जोनल स्टेशन में ढाई से तीन घंटे तक जांच चलती है। इसके बाद ही उन्हें ट्रेनों में प्रवेश की अनुमति दी जाती है। हालांकि अभी दूसरे मार्ग पर भी ट्रेनों की मांग आने लगी है। इसमें कटनी, पेंड्रा, कोरबा मार्ग शामिल हैं। इन मार्गों पर बस की सुविधा भी नहीं है। इसकी वजह लोगों को काफी परेशानी हो रही है। बिलासपुर के साथ-साथ नागपुर व रायपुर रेल मंडल में ऐसे कई मार्ग हैं जहां पर ट्रेन व बस नहीं चल रही हैं। कटनी मार्ग के लिए जोन कार्यालय से बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया है। रेलवे बोर्ड में जिस तरह की सुगबुगाहट है। उससे माना जा रहा है कि बहुत जल्द कुछ रेलमार्गों पर ट्रेनें चल सकती हैं। क्योंकि परिचालन से पहले बोर्ड ने सभी जोन कार्यालय को पत्र भेजकर छोटे स्टेशनों में टिकट बिक्री से होने वाली आय की जानकारी मांगी है। यह आंकड़ा प्रति ट्रेन के मुताबिक है। इसलिए उम्मीद ज्यादा है कि इन स्टेशनों में ठहराव न देकर ट्रेनें चलाई जा सकती है। इससे कम से कम बड़े स्टेशनों के यात्रियों को सुविधा मिलेंगी। अभी ट्रेन नहीं चलने से कई तरह की दिक्कतें आ रही हैं। खासकर ऐसे यात्री जो नौकरीपेशा हैं उन्हें ट्रेन या बस सुविधा नहीं होने से निजी वाहन से कार्यालय आना-जाना पड़ रहा है।
चल सकती है परीक्षा स्पेशल
जेईई व नीट परीक्षा के मद्देनजर रेलवे परीक्षा स्पेशल ट्रेन चला सकती है। जानकारी मिली है कि इसे लेकर रेलवे बोर्ड में सोमवार को महत्वपूर्ण बैठक रखी गई। इसमें परीक्षार्थियों की सुविधा और संबंधित शहर जहां परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, वहां आसानी से पहुंच सकें इस पर चर्चा होगी।
रेल परिचालन के लिए समय-समय पर टिकटों की बिक्री का आकलन किया जाता है। ट्रेनों का परिचालन रेलवे बोर्ड से तय होगा।
संतोष कुमार
सीनियर पीआरओ, दपूमरे जोन बिलासपुर