बिलासपुर। Bilaspur Railway News: ब्रजराजनगर रेलवे स्टेशन में उत्कल एक्सप्रेस के स्टापेज को लेकर लोग रेल रोको आंदोलन कर रहे हैं। इस विरोध के चलते उत्कल एक्सप्रेस, साउथ बिहार एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन ट्रेनें प्रभावित हुई है। इन ट्रेनों को अलग- अलग स्टेशनों में नियंत्रित कर रखा गया है। इसके चलते यात्री परेशान है।
पुरी- योग नगर ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार से पटरी पर आई है। पहले ही दिन यह ट्रेन विलंब से चल रही है। दरअसल रेलवे ने इस ट्रेन का स्टापेज ब्रजराजनगर रेलवे स्टेशन में नहीं दिया है। इसे लेकर वहां के लोगों में खासा नाराजगी है। पहले भी वे इसी तरह ट्रेन के स्टापेज को लेकर आंदोलन कर चुके हैं। उन्होंने आंदोलन का नोटिस रेल प्रशासन को दिया था।
जिसके बाद सुरक्षा के मद्देनजर सुबह से आरपीएफ का अमला वहां तैनात हो गया। ब्रजराजनगर के अलावा रायगढ़ व बिलासपुर से भी बड़ी संख्या में बल सदस्यों की ड्यूटी वहां लगाई गई है। लोग स्टापेज की मांग को लेकर अड़े हुए हैं। उनके इस आंदोलन का असर इस रेल मार्ग से चलने वाली ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा है। जानकारी के मुताबिक 02222 हावड़ा- पुणे ट्रेन 12.22 बजे झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन में खड़ी है।
इसके अलावा 08477 पुरी - योग नगर ऋषिकेश उत्कल स्पेशल ट्रेन को 10.40 बजे झारसुगुड़ा स्टेशन व 03288 राजेंद्रनगर- दुर्ग स्पेशल ट्रेन को बीच रास्ते में नियंत्रित कर रखा गया है। इसी तरह 032237 दुर्ग - राजेंद्रनगर स्पेशल ट्रेन 12.10 बजे रायगढ़ 09205 ओखा- हावड़ा एक्सप्रेस को रायपुर रोका गया है। इसके साथ ही सीएसटीएम- हावड़ा व एलटीटी- पुरी स्पेशल ट्रेन भी प्रभावित हुई है। स्टेशन के अंदर आंदोलनकारी डटे हुए हैं। इसके कारण गहमा- गहमी की स्थिति है।