चौथी लाइन के लिए परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ट्रेनें
खुर्दारोड रेल मंडल के तालचर रोड व बुढापंक सेक्शन में कल से काम होगा।
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Fri, 07 Jan 2022 01:18:44 PM (IST)
Updated Date: Fri, 07 Jan 2022 01:18:44 PM (IST)

बिलासपुर। रेल प्रशासन के द्वारा अधोसंरचना विकास के लिए ईस्ट कोस्ट रेलवे के खुर्दा रोड रेल मंडल के तालचर रोड- बुढापंक सेक्शन में चौथी रेल लाइन परियोजना का कार्य किया जाएगा। यह कार्य आठ से 10 जनवरी तक किया जाएगा। इसको पूरा करने के लिए कुछ ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं। हालांकि रेलवे का मानना है कि जब यह काम पूरा हो जाएगा ट्रेनों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आएगी। इससे यात्रियों को ही राहत मिलेगी।
परिवर्तित मार्ग से जिन ट्रेनों को चलाई जा रही है, उनमें 20824 अजमेर-पुरी एक्सप्रेस शामिल है। अजमेर से रवाना हुई यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग अंगुल-तालचर रोड - तालचर-बुढापंक होकर चलेगी। इसी तरह आठ जनवरी को कुर्ला से रवाना होने वाली 12879 कुर्ला - भुवनेश्वर सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी परिवर्तित मार्ग अंगुल - तालचर रोड- तालचर-बुढापंक होकर चलेगी। शुक्रवार को गांधीधाम जंक्शन से रवाना होने वाली 12993 गांधीधाम - पुरी एक्सप्रेस आठ जनवरी जोधपुर से रवाना होने वाली 20814 जोधपुर - पुरी एक्सप्रेस अंगुल-तालचर रोड - तालचर - बुढापंक होते हुए गंतव्य स्थल तक पहुंचेगी।
अभी रेलवे अंधोसंरचना पर विशेष जोर दे रही है। यही वजह है कि नई लाइन बिछाने से लेकर उन्हें सेक्शन से जोड़ने से जैसे महत्वपूर्ण कार्यों अतिशीघ्र पूरा करने का प्रयास कर रही है। एक वजह वित्तीय वर्ष भी है। यह सारे कार्य वित्तीय वर्ष की उपलब्धियां रहेंगी। रेलवे का भी मानना है कि नई ट्रेनें चलाने के बजाय पहले से चल रही ट्रेनों के समय और सुरक्षित परिचालन पर ध्यान दिया जाए। पिछले कुछ सालों से इसी पर जोर है। आने वाले दिनों में यात्रियों को इसका लाभ भी मिलेगा।