रेल हादसे में बिलासपुर के 16 यात्री बाल- बाल बचे
0 खुर्दारोड मंडल में कोहरे के कारण पटरी से उतरी एलटीटी- भुवनेश्वर बिलासपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि खुर्दारोड के कटक स्टेशन से लगे सालागांव- नरगुंडी स्टेशन के समीप गुरुवार की सुबह सात बजे 12879 एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस के चार कोच पटरी से उतर गए। इस घटना में लगभग 40 यात्रियों के घायल होने की सूचना है। ट्रेन में बिलासपुर से लगभग 16 यात्री सवार हुए थ
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Fri, 17 Jan 2020 04:02:15 AM (IST)
Updated Date: Fri, 17 Jan 2020 04:02:15 AM (IST)

बिलासपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
खुर्दारोड के कटक स्टेशन से लगे सालागांव- नरगुंडी स्टेशन के समीप गुरुवार सुबह सात बजे 12879 एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस के चार कोच पटरी से उतर गए। इस घटना में लगभग 40 यात्रियों के घायल होने की सूचना है। ट्रेन में बिलासपुर से लगभग 16 यात्री सवार थे। सभी यात्री बाल- बाल बच गए हैं।
घटना की खबर लगते ही अन्य जोन की तरह दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में हड़कंप मच गया। यात्रियों के घायल होने के बाद तो अधिकारी सकते में आ गए। आनन- फानन में कंट्रोल ने ईस्ट कोस्ट रेलवे से बात की और सबसे पहले घायलों की जानकारी ली। दरअसल ट्रेन से बिलासपुर में भी बड़ी संख्या में यात्री सवार थे। यह चिंता सताने लगी कि कहीं घायलों में बिलासपुर के यात्री तो शामिल नहीं हैं। यह सूचना मिलने के बाद रेल प्रशासन ने राहत ली। यात्रियों का हालचाल जान सके इसके लिए रेलवे ने विभिन्न स्टेशनों में हेल्प डेस्क बनाकर हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया है। इसके तहत भुवनेश्वर - 0674-2492245, बिलासपुर - 07752-243041, रायगढ - 9752485176 , चांपा - 9304270216 व बिलासपुर मुख्यालय स्तर पर 247235, 9479001821, 702410113 नंबर जारी किए गए हैं।