बिलासपुर। Bilaspur Railway News: आग लगने की घटना होने पर तत्काल काबू हो सके इसके लिए पहली बार रेलवे के फ्रंट लाइन कर्मचारियों को परिपक्व किया जाएगा। इसमें टीटीई, कैरेज एंड वैगन , आरपीएफ समेत सभी विभागों के कर्मचारी शामिल हैं। इसके लिए जिला प्रशासन की मदद ली जाएगी। जिला प्रशासन की आग नियंत्रित करने वाली टीम रेलकर्मियों को प्रशिक्षण देगी।
प्रशिक्षण पांच से नौ अप्रैल तक होगा। इस दौरान बारी-बारी से कर्मचारियों को बुलाया जाएगा। प्रशिक्षण इसलिए दिया जा रहा है, क्योंकि यंत्र तो लगभग सभी जगहों पर रखी होती है। पर इसका उपयोग कैसे करना है यह बहुत कम लोग जाते हैं। इसके कारण आग लग भी जाती है तो बुझाने के लिए इस यंत्र का उपयोग करने में कर्मचारी घबराते हैं। यदि इसमें परिपक्त रहेंगे तो आपातकालीन स्थिति में कोई भी कर्मचारी यह प्रयास कर सकता है। इसे देखते हुए ही रेलवे ने सभी कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने की योजना बनाई है। जिसमें ट्रेन चालक, सहायक चालक, गार्ड भी शामिल हैं।
प्रशिक्षण के लिए जिला प्रशासन से सहयोग मांगा गया है। उन्होंने इसके लिए सहमति भी दे दी है। आग लगने की घटनाएं न हो और यदि कही घटना हो भी जाती है तो तत्काल बचाव के लिए किए जाने इंतजामों की जानकारी देने के लिए रेलवे बोर्ड से भी आम यात्रियों को अभियान चलाकर जागरूक करने का निर्देश दिया गया है। इसके तहत बिलासपुर रेल मंडल के अलग- अलग स्टेशनों में पिछले कुछ दिनों आरपीएफ के जवान नुक्कड़-नाटक के जरिए अभियान चला रहे हैं।
इस दौरान यह भी देखा जा रहा है कि स्टेशनों में अग्निशमन यंत्र पर्याप्त संख्या में हैं या नहीं। जहां उपलब्धता नहीं है वहां भी यह प्रयास किया जा रहा है कि पर्याप्त यंत्र की व्यवस्था हो सके। प्रशिक्षण के दौरान मौखिक के अलावा डेमो भी होगा।