बिलासपुर रेलवे से मांगें मनवाने के लिए अनूठा विरोध, इस दिन उपवास रहकर चालक चलाएंगे ट्रेन
एलारसा के बैनर तले चालक, सहायक चालक व गार्ड लाबी के सामने धरना- प्रदर्शन भी करेंगे
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Sun, 05 Jun 2022 02:19:02 PM (IST)
Updated Date: Sun, 05 Jun 2022 02:19:02 PM (IST)

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रनिंग स्टाफ 13 मांगों को लेकर छह जून अलग तरह का विरोध करेंगे। वह उपवास रहकर ट्रेन चलाएंगे। जिनकी ट्रेन में ड्यूटी नहीं रहेगी वे चालक- परिचालक लाबी के सामने आयोजित धरना- प्रदर्शन में शामिल होंगे। यह विरोध 12 घंटे का है यानी सुबह आठ से रात आठ बजे भूखे पेट काम करेंगे। इसके अलावा शाम को प्रतिनिधि मंडल रेल प्रशासन को ज्ञापन सौंपेगा।
आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित इस विरोध- प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। रनिंग स्टाफ अपनी समस्याओं को हमेशा एक अलग विरोध के साथ रखता है, ताकि उनकी बातें रेल प्रशासन के अफसरों तक पहुंच सके। इसी कड़ी में उपवास रहकर ड्यूटी करने का निर्णय लिया गया है।
जिन मांगों को लेकर विरोध किया जा रहा है, उनमें आधारभूत सुविधा बिना खोंगसरा जैसे छोटे स्टेशनों में क्रू पोस्टिंग रद की जाए, असिस्टेंट लोको पायलट को रिस्क भत्ता दिया जाए, सीलिंग रहित एनडीए भुगतान किया जाए, साइन आन से साइन आफ नौ घंटे ड्यूटी लागू हो एवं ओवर शूटिंग व रनिंग रूम से रनिंग रूम कार्य पद्धति लागू न की जाए शामिल है।
एसोसिएशन का यह भी कहना है कि अवैघ बीपीसी व लांग हाल बनाने में टीएक्सआर की भूमिका सुनिश्चित की जानी चाहिए एवं रनिंग स्टाफ को प्रताड़ित करने वाले अव्यवहारिक आदेश रद करने और लोको कैब में एससी व टूल्स किट की व्यवस्था करने जैसी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की जाएगी। ओवरशूट होने पर बर्खास्तगी की सजा समाप्त होनी चाहिए।
यह प्रमुख मांग है, जिसे प्रदर्शन के दौरान अफसरों के कानों तक पहुंचाई जाएगी। यह भी निर्णय लिया गया है कि रनिंग रूम व प्रशिक्षण केंद्रों में भोजन अवकाश रहेगा। इस संबंध में सभी पदाधिकारी व सदस्यों को जानकारी दे दी गई है। मांगों को लेकर खुलकर विरोध करने का निर्णय ले चुके हैं।