एजी कार्यालय का डिजिटलाइजेशन शुरू, ऑनलाइन मिलेगी जानकारी
बिलासपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि महाधिवक्ता के निर्देश पर एजी कार्यालय के कार्य का डिजिटलाइजेशन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। कार्यालय के वेबसाइट में जानकारियों अपलोड की जा रही है। नवनियुक्त महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद एजी कार्यालय को पेपर लेस करने एवं दस्तावेज एवं जानकारियों कार्यालय के वेबसाइट में अपलोड करने की
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Sat, 08 Jun 2019 10:13:31 AM (IST)
Updated Date: Sat, 08 Jun 2019 10:13:31 AM (IST)

बिलासपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
महाधिवक्ता के निर्देश पर एजी कार्यालय के कार्य का डिजिटलाइजेशन शुरू कर दिया गया है। कार्यालय की वेबसाइट में जानकारी अपलोड की जा रही है।
नवनियुक्त महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद एजी कार्यालय को पेपरलेस करने और दस्तावेज व जानकारी कार्यालय की वेबसाइट पर अपलोड करने की बात कही थी। उनके निर्देश पर महाधिवक्ता की वेबसाइट में हाईकोर्ट में शासन के पक्ष में जवाबदावा दाखिल करने से संबंधित जानकारी अपलोड की जा रही है। इस जानकारी को संबंधित विभाग के प्रभारी व विभागीय अधिकारी देख सकते हैं। इसमें वर्ष 2018 व 2019 की ऐसी सभी रिट याचिका की विभागवार सूची है, जिसमें शासन का जवाब पेश नहीं किया गया है। इसके अलावा महाधिवक्ता कार्यालय में उपस्थित होने वाले प्रभारी अधिकारी का नाम, प्रकरण का क्रमांक एवं विवरण, जवाबदावा तैयार करने वाले विधि अधिकारी का नाम व अन्य जानकारी प्रतिदिन के आधार पर अपलोड की जा रही है। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का महाधिवक्ता कार्यालय देश का पहला एजी कार्यालय होगा जहां की जानकारी वेबसाइट पर जारी की जा रही है। जल्दी ही अन्य नोटिस एवं जवाबदावा ईमेल से भेजने का कार्य शुरू किया जाएगा।