Vande Bharat Express: बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में चोरी-छिपे धूम्रपान करने के मामले में दिल्ली की कैटरिंग कंपनी पर जुर्माना करने के लिए कहा है। इसके लिए उन्होंने आइआरसीटीसी को पत्र भी लिखा है। बिलासपुर स्थित कार्यालय से इस पत्र को सिकंदराबाद स्थित जोन कार्यालय भेज दिया गया। वहां से अनुशंसा के बाद संबंधित कंपनी के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। जुर्माना 50 हजार रुपये तक भी हो सकता है।
वंदे भारत एक्सप्रेस महत्वपूर्ण ट्रेन है। इसमें धूम्रपान का मामला सामने आया था। कई दिनों से स्मोक इंडिकेशन सिस्टम में संकेत मिल रहे थे। कई बार रेलवे कर्मचारी, आरपीएफ समेत कुछ अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों ने जांच कर धूम्रपान करने वाले को रंगे हाथों पकड़ने की कोशिश की। लेकिन हर बार उन्हें असफलता मिलती थी। मंगलवार को इस ट्रेन में तैनात आरपीएफ के एक आरक्षक द्वारा जांच की जा रही थी। तभी कोच सी-12 की कैटरिंग यूनिट वाले हिस्से में लगे कैमरे पर उनकी नजर पड़ी। उस पर कागज लगा हुआ था। उसे माजरा समझ नहीं आया। इसलिए उसने मामले की जानकारी ट्रेन में मौजूद टीटीई व अन्य कर्मचारियों को दी। इसके बाद सभी मौके पर पहुंचे।
इस बीच कैटरिंग स्टाफ से पूछताछ की गई, तब यह बात सामने आई कि कैटरिंग यूनिट का ही एक कर्मचारी प्रतिदिन सिगरेट पीता है। पहचान न हो जाए, इसलिए वह जानबूझकर कैमरे में कागज लगा देता था। इस ट्रेन में खानपान की जिम्मेदारी आइआरसीटीसी ने दिल्ली की दीपक एंड कंपनी को सौंपी है। इतनी महत्वपूर्ण ट्रेन में कैटरिंग स्टाफ खुद नियमों का तोड़ रहा था। लेकिन कंपनी के संचालक से लेकर मैनेजर व अन्य किसी भी जिम्मेदार को इसकी भनक तक नहीं लगी। रेलवे ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया है और दोबारा ऐसा लापरवाही न हो, इसलिए उन्होंने आइआरसीटीसी को जुर्माने की कार्रवाई करने के लिए कहा। हालांकि सिकंदराबाद स्थित जोन कार्यालय से अभी तक जुर्माने को लेकर किसी तरह आदेश जारी नहीं हुआ है।