Vande Bharat Express: बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर पथराव हुआ है। एक कोच का शीशा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। ट्रेन के बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद मामले में जांच की गई। इसमें आरपीएफ को पता चला कि घटना नागपुर रेलवे मंडल के रेवराल स्टेशन से ट्रेन के छूटने के बाद हुई थी। घटना में किसी यात्री को कोई चोट नहीं लगी है।
इस ट्रेन में पत्थरबाजी की यह पहली घटना नहीं है। जब से परिचालन शुरू हुआ है कि लगातार असामाजिक तत्वों के द्वारा पत्थर मारकर ट्रेन को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इन घटनाओं ने आरपीएफ की नींद उड़ा दी है। इसकी वजह से ट्रेन में पैट्रोलिंग की व्यवस्था में बदलाव किया गया। इससे कुछ दिन तो पत्थरबाज शांत रहे, लेकिन अब दोबारा इस ट्रेन को निशाना बनाया जा रहा है। 20826 नंबर से चलने वंदे भारत एक्सप्रेस मंगलवार की शाम 19.34 बजे बिलासपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर सात पर पहुंची।
इस दौरान आरपीएफ की उप निरीक्षक मनीषा कुमारी मीणा, पाली अधिकारी सहायक उप निरीक्षक एसआर जांगड़े व प्लेटफार्म ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक केआर खूंटे ने ट्रेन को अटेन किया। लगातार पत्थरबाजी की घटना को देखते हुए आरपीएफ को ट्रेन के पहुंचने और छूटने के समय जांच करने का निर्देश है। इसी के तहत वह जांच कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ ट्रेन में गश्त कर बिलासपुर तक पहुंचे उप निरीक्षक एसके शुक्ल व तीन अन्य बल सदस्यों को लेकर जांच की।
तभी उनकी नजर सी-7 कोच की बर्थ नंबर 25, 26 व 27 के पास खिड़की का कांच तड़का था। इस पर टीम तत्काल सकते में आ गई। इस दौरान दल के सदस्यों से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि यह घटना नागपुर रेल मंडल के रेवराल स्टेशन में छूटने के बाद हुई है। इस दौरान छानबीन भी की गई। लेकिन, मौके पर कोई भी नजर नहीं आया। इस घटना मे कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ है। संबंधित आरपीएफ पोस्ट को भी इसकी सूचना दी गई है।