Bilaspur News: विहिप ने मतांतरण के मुद्दे को विधानसभा में उठाने नेता प्रतिपक्ष से की मांग
Bilaspur News: छत्तीसगढ़ में बढ़ते मतांतरण पर जताई चिंता, पदाधिकारियों ने कहा-शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई
By sandeep.yadav
Edited By: sandeep.yadav
Publish Date: Thu, 30 Sep 2021 10:27:00 AM (IST)
Updated Date: Thu, 30 Sep 2021 10:27:41 AM (IST)

बिलासपुर। Bilaspur News: प्रदेश में बढ़ते मतांतरण को लेकर विश्व हिंदू परिषद के बजरंग दल के पदाधिकारियों ने चिंता जताई है। उन्होंने मतांतरण पर कोई कार्रवाई नहीं करने की बात कहते हुए इस मामले को विधानसभा में उठाने के लिए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक से मांग की है। उनकी मांग पर नेता प्रतिपक्ष ने हामी भरते हुए विधानसभा में सवाल उठाने की बात कही है।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला सहसंयोजक रौनक केसरी ने बताया कि मतांतरण के चलते पारिवारिक कलह बढ़ रहा है और हिंदू परिवार टूट रहा है। संगठन ने इस तरह के मुद्दों को उठाते हुए पूर्व में सिरगिट्टी, चकरभाठा, बिल्हा में की थी। इसमें बताया गया था कि क्षेत्र के कई गांवों में खुलेआम प्रलोभन देकर मतांतरण का खेल चल रहा है। लेकिन, पुलिस कभी कोई कार्रवाई नहीं करती। बजरंग दल का आरोप है कि इसाई मिश्ानरीज गांव-गांव में सक्रिय है और तेजी से मतांरण चलर हा है। इस सिलसिले में पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसमें विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक को मामले को विधानसभा में उठाने के लिए ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया।
इस दौरान पदाधिकारियों ने प्रदेश के दो प्रमुख मुद्दे मतांतरण और गौवंश की रक्षा को लेकर सख्त कानून बनाने के संबंध में विधानसभा में प्रश्न करने का आग्रह किया गया। पदाधिकारियों का कहना है कि गरीब लोगों को आर्थिक, नौकरी, स्वास्थ्य, एवं अन्य प्रलोभन देकर उनके धर्म को बदलने का खेल चल रहा है। इसके चलते आस पास के मूल लोगों और मतांतरित हुए लोगों के बीच जाति हिंसा, आपसी संघर्ष भी बढ़ने लगा है। इस अवसर पर विहिप बजरंग दल के दीपक सिंह, रौनक केसरी आदि उपस्थित रहे।