Bilaspur News: विजय साहू ने संभाला दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अपर महाप्रबंधक कार्यभार
Bilaspur News: पूर्व अपर महाप्रबंधक विजय प्रताप सिंह का स्थानांतरण रेलवे बोर्ड नई दिल्ली में प्रमुख कार्यकारी निदेशक के प्रद हुआ है।
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Fri, 14 Apr 2023 04:57:04 PM (IST)
Updated Date: Fri, 14 Apr 2023 04:57:04 PM (IST)
Bilaspur News: बिलासपुर। विजय कुमार साहू ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अपर महाप्रबंधक के पद पर अपना कार्यभार ग्रहण किया है। पूर्व अपर महाप्रबंधक विजय प्रताप सिंह का स्थानांतरण रेलवे बोर्ड नई दिल्ली में प्रमुख कार्यकारी निदेशक के प्रद हुआ है।
विजय कुमार साहू 1988 बैच के भारतीय रेल इंजीनियर सेवा के अधिकारी है। साहू इससे पूर्व मध्य रेलवे, मुंबई में मुख्य अभियंता/योजना के पद पर कार्यरत थे। उन्होने दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधपुर मंडल में मंडल रेल प्रबंधक जैसे महत्वपूर्ण पद पर भी कार्य किया है। साहू ने सिविल इंजीनियरिंग में बीई और स्ट्रक्चर्स में एमटेक की शिक्षा प्राप्त की है ।
उन्होने इरिसेन, पुणे, इनसीड सिंगापुर, आईसीएलआईपी मलेशिया, एनएआईआर/बड़ौदा जैसे विभिन्न संस्थानों में ब्रिज रखरखाव, ट्रैक मशीन और उनकी प्रबंधन प्रणाली, प्रबंधन विकास पाठ्यक्रम और आर्क ब्रिज जैसे विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्राप्त किया है। जोन का कहना है कि उनके अनुभव का लाभ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को मिलेगा।