बिलासपुर। Bilaspur News: सरगुजा में फैशन फ्यूजन मिस्टर, मिसेस,मिस और सरगुजा टाप मेकअप आर्टिस्ट का आयोजन किया गया। नगर के एक निजी होटल में अनीता खंडेलवाल, रोहित त्रिपाठी, हर्षा राजपाल, नवीन कुमार, विकास तिवारी, शुभम गोयल,मधु सोनी,प्रियाल अग्रवाल, अलमास जरीन की टीम ने इस प्रतियोगिता का आयोजन किया। मिस्टर सरगुजा विजेता विनीत तिवारी, द्वितीय विजेता अभिलाश जैन तृतीय विजेता विष्णु कुजुर रहे।
मिस सरगुजा विजेता रिया एक्का, द्वितीय विजेता ऐश्वर्या गुप्ता, तृतीय विजेता खुशी कनोजिया रहीं। मिसेज सरगुजा की विजेता वर्षा दास, द्वितीय विजेता सोनम जैन और तृतीय विजेता सावित्री जायसवाल रहीं।
मिस सरगुजा 2021 के रूप में रिया एक्का, फर्स्ट रनर अप ऐशवर्या गुप्ता और सेकंड रनर अप ख़ुशी कनोजिया को चुना गया। सभी प्रतियोगियों को शैलेंद्र प्रताप सिंह, मिताली यदुवंशी, प्रतिमा सिंह के द्वारा क्राउन पहनाया गया। इसमें मेकअप आर्टिस्ट विजेता अनीता गुप्ता द्वितीय वंदना उपाध्याय,तृतीय सोफिया खान ने चार मेकअप बहुत ही कम समय में संपन्न किया जिसमें मेकप आर्टिस्ट्स वंदना उपाध्याय को विशेष पुरस्कार दिया गया।
फैशन फ्यूज़न के द्वारा किए गए शो में अंबिकापुर की अंतरास्ट्रीय खिलाड़ी मिस शिवानी सोनी ने भी भाग लिया था। शिवानी ने मिस गौर्जियस का टैग अपने नाम किया। शिवानी भारत के लिए मिनी गोल्फ खेलती है तथा उन्होंने कई मैडल भारत के खाते में डाला है। पिछले साल हुए मिस छत्तीसगढ़ में भी भाग ले चुकी हैं।उन्होंने छत्तीसगढ़ बेस्ट माडल का किताब अपने नाम किया था। मिस इंडिया इंटरनेशनल में भी अपना नाम दाखिल किया है जो की मार्च में होने वाला है।
छत्तीसगढ; के मॉडल रहे युवा कांग्रेस नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कुछ वर्ष पूर्व सरगुजा में हमने ऐसे आयोजन शुरू किए थे जिससे नवोदित प्रतिभाएं के सामने आने लगी। फैशन के जमाने में निश्चित रूप से लोगों की प्रतिभाएं सामने आ रही है। ग्रामीण क्षेत्र से भी प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं यह बहुत अच्छी बात है। उन्होंने शहर के मेकअप आर्टिस्ट की भी खूब तारीफ की जिन्होंने चंद मिनट में ही प्रतिभागियों को सजाया और संवारा और अपनी भी प्रतिभाएं दिखाई।