Railway News: देश की सबसे लंबी दूरी तय करनी वाली ट्रेन है विवेक एक्सप्रेस
Railway News: जिन नौ राज्यों से होकर यह ट्रेन चलती है, उनमें असम, नागालैंड, बिहार, वेस्ट बंगाल, झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, केरल व तमिलनाडु शामिल हैं।
By Manoj Kumar Tiwari
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Thu, 02 Nov 2023 09:00:17 AM (IST)
Updated Date: Fri, 03 Nov 2023 12:36:48 PM (IST)
Railway News:विवेक एक्सप्रेस देश की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन है। यह ट्रेन नौ राज्यों से होते हुए 4,189 किमी की दूरी तय करती है। यह दूरी तय करने में ट्रेन को 75 घंटे का समय लगता है। मालूम हो कि देश को कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक जोड़ने वाली भारतीय रेलवे पूरी दुनिया में चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है।
इस ट्रेन की घोषणा रेल बजट 2011-12 में स्वामी विवेकानंद के 150वें जन्मदिवस के अवसर पर की गई थी। यह असम के डिब्रूगढ़ से तमिलनाडु के कन्याकुमारी तक जाती है। इतना ही नहीं लंबी दूरी का सफर तय करने के मामले में यह दुनिया में 24वें पायदान पर आती है।
जिन नौ राज्यों से होकर यह ट्रेन चलती है, उनमें असम, नागालैंड, बिहार, वेस्ट बंगाल, झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, केरल व तमिलनाडु शामिल हैं। यह भी बता दें कि डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी के बीच चलने वाली विवेक एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा सप्ताह में दो दिन है। इसे 19 कोचों के साथ चलाई जाती है।