Water Problem in Bilaspur: बिलासपुर के जरहाभाठा में अब भी दुर्गंधयुक्त मटमैला पानी की सप्लाई
Water Problem in Bilaspur: शिकायत के बाद भी एक सप्ताह से बनी हुई है समस्या
By sandeep.yadav
Edited By: sandeep.yadav
Publish Date: Mon, 12 Jul 2021 09:40:00 AM (IST)
Updated Date: Mon, 12 Jul 2021 09:40:58 AM (IST)

बिलासपुर। Water Problem in Bilaspur: गुरु घासीदास नगर वार्ड क्रमांक 21 ओमनगर जरहाभाठा के आधा दर्जन से ज्यादा मोहल्ले में एक सप्ताह से ज्यादा समय से दुर्गंधयुक्त व मटमैला पानी आ रहा है। इसे पीने के लिए रहवासी मजबूर हंै। इससे जलजनित बीमारी होने की आशंका बनी हुई है। नगर निगम की जल शाखा को बार-बार शिकायत के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है।
वार्ड के राजीव गांधी चौक से लेकर सिंधी कालोनी संतोषी मंदिर तक और क्षेत्र के शिवनाथ मार्ग स्थित मोहल्लों में मटमैला पानी की सप्लाई हो रही है। इसकी वजह क्षेत्र की पाइप-लाइन का नालियों से होकर गुजरना है। पुराना होने की वजह से पाइप पर जंग लग चुका है। इससे जगह-जगह से लीकेज है और इन्हीं लीकेज के माध्यम से नाली का दूषित पानी घरों में पहुंच रहा है।
पिछले आठ दिनों से रहवासियों को दूषित पानी पीना पड़ रहा है। इससे क्षेत्र में जल जनित संक्रमित बीमारियों के फैलने का डर बन गया है। इसे लेकर क्षेत्रवासी शिकायत नगर निगम के जल विभाग से कर चुके हंै। लेकिन, अभी तक समस्या दूर नहीं की गई है। रविवार को भी टीम क्षेत्र में नहीं पहुंची।
शहर के अन्य क्षेत्रों में भी पेयजल समस्या
तालापारा के मरीमाई क्षेत्र के साथ ही सरकंडा के राजस्व कालोनी और चांटीडीह क्षेत्र में भी पेयजल की समस्या हो रही है। घरों में पानी कम पहुंच रहा है। इसकी भी शिकायत नगर निगम से कई बार की जा चुकी है। लेकिन, इन क्षेत्रों में भी सुधार कार्य शुरू नहीं हो सका है। पेयजल की समस्या की वजह से क्षेत्रवासी परेशान चल रहे हैं।