
बिलासपुर। सोमवार को गर्मी और उमस के बाद मंगलवार को भी तापमान में वृद्धि की संभावना है। अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। मौसम विभाग की माने तो आसमान में बादल भी छाए रहेंगे। प्रदेश के कुछ जगहों में हल्की बूंदाबांदी और तेज हवा भी संभावित है।
आज गर्मी का असर तेज रहेगा। अधिकतम तापमान में वृद्धि की संभावना है। मौसम विशेषज्ञ सिराज खान का कहना है कि मानसून आने में अभी देरी है। छह जून को बिलासपुर में हल्की वर्षा की भी संभावना बन रही है। बता दें कि बिलासपुर सहित पहाड़ी क्षेत्र पेंड्रा रोड में भी गर्मी का असर अभी तेज है वही मौसम विभाग ने पिछले दिनों मुंगेली जिले को हीटवेव की चेतावनी दी थी।
इससे स्पष्ट है कि गर्मी सभी को हलकान और परेशान कर सकती हैं। ऐसी स्थिति में गर्मी से बचने लोगों को निम्नलिखित उपाय करने की जरूरत है। ज्यादा गर्मी लगने से आपकी त्वचा लाल हो जाती है और छुने से ही आपको गर्माहट का एहसास होता है।
तेज बुखार या सिर दर्द होगा।बीमार महसूस करेंगे, लगेगा की जैसे शरीर में जान बाकी नहीं है । मतली और उल्टी जैसा महसूस होगा।शरीर में गर्मी बढ़ने से हार्ट रेट तेज़ होता है।कई लोगो को डिहाईड्रेशन होता है और चक्कर भी आते है।ज्यादा गर्मी से कई लोगो की मानसिक स्थिति पर भी असर देखने को मिलता है ।
शरीर का पानी कम होता है और आपकी त्वचा सूखी लगने लगती है। गर्मियों में बाहर के तापमान की वज़ह से तो शरीर का तापमान बढ़ता है साथ ही कुछ अन्य कारण भी है जिससे शरीर का तापमान बढ़ता है। ऐसी स्थिति में चिकित्सक से तत्काल संपर्क करना चाहिए। धूप में निकलने से पहले इसका और चश्मे का प्रयोग करना चाहिए। डिहाइड्रेशन से बचने लगातार पानी पीना चाहिए संभव हो सके तो छांव में ही खड़े होना चाहिए।