Bilaspur Railway News: यह कैसी व्यवस्था, यात्रियों के स्टेशन पहुंचने के बाद रिशेड़यूल की सूचना
यात्रियों का कहना है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन में ट्रेनों के परिचालन की व्यवस्था पूरी तरह लचर हो गई है। इसके बाद भी प्रशासन व्यवस्था को ठीक करने का जरा भी प्रयास नहीं कर रहा है।
By Manoj Kumar Tiwari
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Thu, 21 Sep 2023 11:10:27 AM (IST)
Updated Date: Thu, 21 Sep 2023 11:10:27 AM (IST)
HighLights
- तीन घंटे विलंब से छूटी इंटरसिटी एक्सप्रेस, परेशान हुए यात्री
- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन में ट्रेनों के परिचालन की व्यवस्था पूरी तरह लचर हो गई है।
- परिचालन से संबंधित जानकारियां भी तय समय पर नहीं मिल पाती।
बिलासपुर। रेलवे की सूचना प्रणाली बेहद लचर हो गई है। बुधवार को इंटरसिटी एक्सप्रेस के यात्रियों को इसी अव्यवस्था का खामियाजा भुगतना पड़ा। इस ट्रेन को रेल प्रशासन दो घंटे रिशेड्यूल किया। लेकिन, इसकी सूचना यात्रियों के मोबाइल पर तब पहुंचा जब यात्री स्टेशन पहुंच गए। हालांकि ट्रेन तीन घंटे विलंब से रवाना हुई।
रेलवे की इस लापरवाही को लेकर यात्री बेहद नाराज भी नजर आए। इतवारी से बिलासपुर के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस प्रतिदिन इसी तरह विलंब से चलती है। सालभर से इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी हो रही है। इसके बाद भी रेल प्रशासन यात्रियों की इस दिक्कत को दूर नहीं कर रहा है। अब यात्रियों को परिचालन से संबंधित जानकारियां भी तय समय पर नहीं मिल पाती। बुधवार को भी यही हुआ।
इंटरसिटी एक्सप्रेस इतवारी से लेट थी। ऐसी स्थिति में शिवनाथ एक्सप्रेस की रैक से इंटरसिटी को चलाने का निर्णय लिया गया। हालांकि शिवनाथ एक्सप्रेस भी विलंब थी। लिहाजा अचानक रेलवे ने इंटरसिटी एक्सप्रेस को रिशेड्यूल करने का निर्णय लिया। लेकिन, इसकी सूचना यात्रियों को समय पर नहीं पहुंची।
यात्रियों के मोबाइल पर तब जानकारी पहुंची, जब यात्री रेलवे स्टेशन पहुंच गए। दरअसल यह ट्रेन बिलासपुर रेलवे स्टेशन से दोपहर 3:50 बजे रवाना होती है। इस समय पर ट्रेन छूट जाएगी, सही सोचकर वह रेलवे स्टेशन पहुंचे। इसी बीच करीब दोपहर 3:39 बजे मोबाइल पर मैसेज आया कि यह ट्रेन रिशेड्यूल कर दी गई है। इस पर यात्री बेहद नाराज हुए।
हालांकि दो घंटे रिशेड्यूल होने के बाद भी एक अतिरिक्त समय लगा। लिहाजा ट्रेन शाम 6:45 बजे रवाना हुई। इस अव्यवस्था को लेकर यात्रियों ने रेल प्रशासन को जमकर कोसा और नाराजगी भी जाहिर की। यात्रियों का कहना है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन में ट्रेनों के परिचालन की व्यवस्था पूरी तरह लचर हो गई है। इसके बाद भी प्रशासन व्यवस्था को ठीक करने का जरा भी प्रयास नहीं कर रहा है।