बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। सिंहपुर में रेल हादसे की वजह से एक या दो नहीं बल्कि एक साथ 15 ट्रेनों के पहिए रोक दिए गए। वहीं निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस के 1500 यात्रियों को 15 बसों से गंतव्य तक पहुंचाया गया। इसमें 500 यात्री बिलासपुर के थे। इसी तरह इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस को शहडोल स्टेशन में ही रोक दी गई। इसमें सफर कर रहे यात्रियों को भी बस से मंजिल तक पहुंचाया गया। यात्री जैस-तैसे घर तक पहुंचे। लेकिन हजारों यात्रियों को ट्रेन रद होने के कारण यात्रा से वंचित हो गए।
हादसे के बाद रेल प्रशासन सकते में है। अधिकारी खुद घटनास्थल पर मौजूद हंै और व्यवस्था संभालने का प्रयास कर रहे हैं। उनके दिशा-निर्देश पर ही ट्रेनें परिवर्तित मार्ग, बीच में समाप्त की गई है। दरअसल हादसे के कारण इस रेल खंड की अप, डाउन व मिडिल तीनों रेल लाइन बंद हो गर्इं। ट्रेनों के परिचालन नहीं होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
जानिए कौन- कौन सी ट्रेनें रहीं रद
- 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस
- 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस
- 20847 दुर्ग-ऊधमपुर एक्सप्रेस
- 08740 बिलासपुर-शहडोल मेमू
- 08749 शहडोल-अंबिकापुर मेमू
- 08758 अंबिकापुर-अनुपपुर मेमू
- 08759 अनुपपुर-मनेंद्रगढ़ मेमू
- 08739 शहडोल-बिलासपुर
- 18576 अंबिकापुर-शहडोल
- 18755 शहडोल-अंबिकापुर मेमू
- 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस
- 18247 बिलासपुर- रीवा एक्सप्रेस
- 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस
- 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस
- 06617 कटनी-चिरमिरी पैसेंजर
आज रद रहेगी ट्रेन
- 08750 अंबिकापुर-शहडोल मेमू
0 कल रद रहेगी ट्रेन
- छपरा से चलने वाली ट्रेन नंबर 15159 छपरा-दुर्ग, सारनाथ एक्सप्रेस
इनका बदला गया रेलमार्ग
- 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया-कछपुरा-जबलपुर के रास्ते चली।
- 18201 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया-कछपुरा-जबलपुर-कटनी के रास्ते चली।
- 20472 पुरी - बीकानेर एक्सप्रेस को डायवर्ट कर पुरी - संबलपुर - झारसुगुड़ा - राउरकेला - रांची - टूंडला - सवाई माधोपुर - जयपुर - बीकानेर रूट से चलाई गई।
- 18477 को डायवर्ट रूट पुरी - चक्रधरपुर - राउरकेला - झारसुगुड़ा - बिलासपुर - रायपुर - नागपुर - इटारसी - भोपाल- बीना - आगरा - निजामुद्दीन -हरिद्वार - ऋषिकेश होकर चली।
- 18208 अजमेर - दुर्ग एक्सप्रेस
- 22169 रानी कमलापति-सांतरागाछी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बीना-इटारसी-नागपुर-गोंदिया-बिलासपुर के रास्ते चली।
- 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बीना - कटनी मुरवाड़ा - जबलपुर - इटारसी - नागपुर - गोंदिया - रायपुर - बिलासपुर के रास्ते चली।
- 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जबलपुर-कछपुरा-गोंदिया-दुर्ग के रास्ते चली।
- 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बीना-इटारसी-नागपुर-गोंदिया-बिलासपुर मार्ग से चली।
0 पुनर्निर्धारित की गईं ट्रेनें
-दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 20847 दुर्ग-ऊधमपुर एक्सप्रेस को दो घंटे विलंब से रवाना हुई।
की जाएगी ।
इन ट्रेनों को बीच रास्ते में किया रद
- 08747 बिलासपुर - कटनी को पेंड्रारोड में ।
-11266 अंबिकापुर - जबलपुर को बिजुरी में ।
- 11265 जबलपुर - अंबिकापुर को जबलपुर मंडल में ।
- 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस पश्चिम मध्य रेलवे में
- 04044 निज़ामुद्दीन-अंबिकापुर एक्सप्रेस को कटनी मुरवाड़ा में
बाक्स-
भूखे-प्यासे यात्रियों को कराया पानी व खाना उपलब्ध
दरअसल ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होने के कारण अलग-अलग ट्रेनों में सवार यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। खासकर कुछ ट्रेनों को ऐसी जगह पर रोक दी गई थी, जहां स्टेशन में पानी की सुविधा नहीं थी। जब यात्री ने इसका शिकायत करते हुए नाराजगी जाहिर की, तब रेल प्रशासन हरकत में आया और आनन- फानन में सभी यात्रियों के लिए पानी बाटल व खाने के पैकेट उपलब्ध कराए गए हैं। इससे यात्रियों ने राहत महसूस की।
उद्घोषणा के साथ हेल्पलाइन नंबर जारी
इस रूट के सभी स्टेशनों पर पब्लिक एनाउसमेंट सिस्टम से लगातार अनाउंसमेंट किया जा रहा है। यात्री सहायता केंद्र द्वारा यात्रियों को निरंतर सहायता पहुंचाई जा रही है। यात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए वाणिज्य विभाग तथा रेल सुरक्षा बल के कार्मिक स्टेशनों में मदद की जा रही है। इसके अलावा अलग- अलग स्टेशनों में हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया, ताकि यात्रियों को जानकारी लेने में परेशानी न हो। बिलासपुर स्टेशन 9329933765, रेलवे फोन 65773, उसलापुर स्टेशन में 9752093755, सिंहपुर स्टेशन 9752092085, शहडोल स्टेशन 9755558341, अनुपपुर स्टेशन में 9752094322, पेंड्रारोड स्टेशन में 9752091870, रायपुर स्टेशन में 9179035004, भाटापारा स्टेशन में 9179035002 नंबर हेल्प के जारी किया गया है। इसके साथ ही एक सेंट्रलाइज हेल्पलाइन नंबर 1072 भी जारी किया गया है।