नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर: बिलासपुर पुलिस ने एक अंधे कत्ल (Bilaspur Murder Case) की गुत्थी सुलझाते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। शराब के नशे में मारपीट(Family Dispute) करने वाले पति से तंग आकर पत्नी ने अपनी मां, जीजा और जीजा के दोस्त के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश (Wife Hires Killers) रची थी। इसके लिए एक लाख रुपये की सुपारी (Contract Killing) दी गई थी। आरोपितों ने मृतक को पहले शराब पिलाई और फिर हत्या कर दी। पहचान छिपाने के लिए उसका चेहरा पत्थर से कुचल दिया गया था।
17 जुलाई को मिला था शव
यह घटना 17 जुलाई की है, जब चकरभाठा क्षेत्र( के हिर्री माइन्स के पास एक युवक का शव मिला था। शव का चेहरा पत्थर से कुचला गया था, जिससे पहचान करना मुश्किल हो गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर सेल की मदद से जांच शुरू की। शव की पहचान साहिल पाटले (24), निवासी ग्राम मोहनपुर, थाना बलौदा, जिला जांजगीर-चांपा के रूप में हुई।
पत्नी और परिजनों ने रची थी साजिश
पुलिस ने साहिल की पत्नी वर्षा खुंटे (20) को संदेही मानते हुए पूछताछ की। कड़ाई से पूछने पर उसने खुलासा किया कि साहिल शराब का आदी था और नशे में अक्सर उसके साथ मारपीट करता था। इससे परेशान होकर वर्षा ने अपनी मां सरोजनी खुंटे (38) से मदद मांगी। इसके बाद वर्षा, उसकी मां, जीजा राजाबाबू खुंटे (24) और जीजा के दोस्त विकास आदिले (19) ने मिलकर हत्या की योजना बनाई। हत्या के लिए एक लाख रुपये की सुपारी तय हुई, जिसमें से आठ हजार रुपये एडवांस दिया गया।
शराब पिलाकर की हत्या
राजाबाबू और विकास ने साहिल को बहलाकर बाइक से हिर्री माइन्स के पास ले गए। वहां शराब पीने के बाद जैसे ही साहिल नशे में हुआ, दोनों ने पत्थर से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी।
पहचान छिपाने पत्थर से कुचला चेहरा
हत्या के बाद आरोपितों ने साहिल का चेहरा पत्थर से कुचल दिया ताकि पहचान न हो सके। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पत्थर, मोटरसाइकिल और चार मोबाइल फोन जब्त किए हैं।
पुलिस ने ऐसे किया खुलासा
एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि एएसपी अनुज कुमार, सीएसपी रश्मित कौर चावला और चकरभाठा पुलिस टीम ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसके बाद चारों आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। जांच में पता चला कि जीजा राजाबाबू ने पहले भी साल 2020 में जांजगीर-चांपा में एक हत्या की थी।
गिरफ्तार आरोपित
वर्षा खुंटे (पत्नी, 20 वर्ष)
सरोजनी खुंटे (सास, 38 वर्ष)
राजाबाबू खुंटे (जीजा, 24 वर्ष)
विकास आदिले (जीजा का दोस्त, 19 वर्ष)
(सभी निवासी ग्राम कुरमा, थाना बलौदा, जिला जांजगीर-चांपा)