Bilaspur Railway News: तीन ट्रेन में स्लीपर और एक में सामान्य कोच लगाकर यात्रियों को देंगे राहत
Bilaspur Railway News: संक्रमण के बाद भी इन ट्रेनों में हैं यात्रियों की भीड़
By sandeep.yadav
Edited By: sandeep.yadav
Publish Date: Thu, 24 Jun 2021 01:45:00 PM (IST)
Updated Date: Thu, 24 Jun 2021 02:45:58 PM (IST)

बिलासपुर। Bilaspur Railway News: संक्रमण के बाद भी कोरबा- अमृतसर- बिलासपुर छत्तीसगढ़ स्पेशल समेत तीन अन्य ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ नजर आ रही है। प्रतीक्षासूची और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने तीन ट्रेनों एक- एक अतिरिक्त स्लीपर कोच और छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में एक सामान्य कोच लगाने का निर्णय लिया है। जिससे यात्री प्रतीक्षासूची न रहे और सभी सफर कर गंतव्य तक पहुंच सके।
रेलवे सभी ट्रेनों का आंकलन करती है। इस दौरान बर्थ की स्थिति भी देखी जाती है। ताकि जिनमें अतिरिक्त बर्थ की आवश्यकता है उनमें बर्थ जोड़ा सके। इसी के तहत 08237/08238 कोरबा - अमृतसर - बिलासपुर स्पेशल एक अतिरिक्त सामान्य कोच की सुविधा 29 जून से 29 दिसंबर तक के लिए उपलब्ध कराई जा रही है। इस सुविधा की उपलब्धता से सामान्य कोच में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे।
इसी तरह 09209/09210 वल्साड - पुरी स्पेशल एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा वल्साड से गुरुवार को तथा पुरी से 27 जून को दी जाएगी। 02905/02906 ओखा - हावड़ा स्पेशल ट्रेन में भी एक अतिरिक्त स्लीपर कोच ओखा से 27 जून व हावड़ा से 29 जून को लगाई जाएगी। 09205/09206 पोरबंदर - हावड़ा स्पेशल में पोरबंदर से 30 जून तथा हावड़ा से दो जुलाई को अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।
इसकी जानकारी अभी आरक्षण केंद्र के सिस्टम में अपडेट कर दी गइ है, ताकि कोई यात्री रिजर्वेशन कराने के लिए पहुंचे तो कंफर्म बर्थ मिल जाए। अभी इन ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची है। जिसके चलते यात्री चिंतित है। पर अब वे आसानी से गंतव्य तक सफर कर सकते हैं।