बिलासपुर। Bilaspur Railway News: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के स्टेशनों से गुजरने वाली तीन ट्रेनों में बर्थ को लेकर मारामारी नहीं रहेगी। रेलवे ने इन ट्रेनों में एक- एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाने का निर्णय लिया है। यह सुविधा अलग- अलग तारीख से मिलेगी। कोरोना संक्रमण की वजह ट्रेनें खाली चल रही थी। स्थिति यहां तक आ चुकी थी की यात्री नहीं मिलने के कारण कई ट्रेनों को रेलवे ने रद कर दी थी। पर अब संक्रमण नियंत्रण में हैं। ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ भी शुरू हो गई है।
खासकर हावड़ा, मुंबई व दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में प्रतिक्षा सूची बढ़ गई है। चुकी रेलवे का एक विभाग को यह जिम्मेदारी है कि उन्हें आंकलन कर यह देखना है कि कौन सी ट्रेनों में बर्थ नहीं है। इसी आंकलन के आधार पर ही उनमें अतिरिक्त कोच लगाए जाते हैं। ताकि अधिक से अधिक यात्री को बर्थ उपलब्ध हो जाए और वे आसानी ने गन्तव्य तक पहुंच सके। इसी के आधार पर इन ट्रेनों में एक- एक अतिरिक्त स्लीपर अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया गया है। 09209/09210 वल्साड - पुरी स्पेशल यह सुविधा पुरी से 11 जुलाई से मिलेगी।
वहीं वल्साड से गुरुवार को यह ट्रेन अतिरिक्त स्लीपर कोच के साथ रवाना हुई। इसी तरह 02905/02906 ओखा -हावड़ा स्पेशल ट्रेन भी एक अतिरिक्त स्लीपर कोच ओखा से 11 जुलाई और हावड़ा से 13 जुलाई को छूटेगी। 09205/09206 पोरबंदर - हावड़ा स्पेशल ट्रेन में पोरबंदर से 14 जुलाई को तथा हावड़ा से 16 जुलाई को अतिरिक्त कोच की सुविधा मिलेगी।
पुरी- इंदौर के बीच 13 से चलेगी स्पेशल ट्रेन
यात्रियों की सुविधा व मांग को देखते हुए रेलवे ने इंदौर व पुरी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। हालांकि पहले भी यह चलती थी। पर कोरोना की वजह से इस ट्रेन के पहिए भी थम गई थे। जिसे स्पेशल बनाकर चलाने का निर्णय लिया गया है। 09371/09372 नंबर के साथ चलने वाली यह ट्रेन पुरी से 13 जुलाई एवं इंदौर से 15 जुलाई को पटरी पर आएगी। पुरी से यह प्रत्येक मंगलवार और इंदौर से प्रत्येक गुरुवार को छूटा करेगी।