Bilaspur Railway News: ट्रैकमेंटेनर 20 को टि्वटर पर अभियान चलाकर उठाएंगे दूसरे विभागों में अवसर देने का मुद्दा
Bilaspur Railway News: कई महीने कर रहे मांग पर अब तक नहीं हुई पूरी
By sandeep.yadav
Edited By: sandeep.yadav
Publish Date: Fri, 18 Jun 2021 01:48:00 PM (IST)
Updated Date: Fri, 18 Jun 2021 01:48:21 PM (IST)

बिलासपुर। Bilaspur Railway News: रेलवे के ट्रैकमेंटेनर विभागीय भर्ती परीक्षा एलडीसीइ में अवसर दिए जाने की मांग को लेकर 20 जून को टि्वटर पर अभियान चलाएंगे। इस दौरान विभिन्न् समस्याओं को भी बताया जाएगा। रेल मंत्री, रेलवे मंत्रालय , रेलवे बोर्ड चेयरमैन तथा दोनों फेडरेशन के महामंत्री को टैग करते हुए मांग पूरी करने बात रखेंगे। आल इंडिया रेलवे ट्रैकमेंटेनर यूनियन के राष्ट्रीय सहायक महामंत्री राजेंद्र कुमार कौशिक ने बताया कि भारत में रेलवे की स्थापना के बाद से ही अहम कड़ी निभाने वाले मैदानी कर्मचारी ट्रैकमेंटेनरांे का शोषण किया जा रहा है।
ट्रैकमेंटेनर की समस्या , तकलीफ एवं जायज मांग के लिए तथा उन्हंे शोषण से बचाने के लिए रेलवे के द्वारा और ना ही यूनियन या फेडरेशन की ओर से बुनियादी व सकारात्मक कदम उठाए गए हैं। इसे लेकर कई बार धरना- प्रदर्शन किया जा चुका है। लेकिन आज तक इसका फायदा नहीं हुआ। जिसके चलते ट्रैकमेंटेनरों में नाराजगी है। इन्हीं सब समस्याओं के निराकरण के लिए और अपनी बात रेल मंत्रालय तक पहुंचाने के लिए इंटरनेट मीडिया में अभियान चलाया जा रहा है।
एसोसिएशन के गठन का मुख्य उद्देश्य ट्रैकमेंटेनर को विभागीय भर्ती परीक्षा में बैठने का अवसर दिलाना था, जिसके लिए एसोसिएशन लगातार प्रयासरत कर रहा है। एसोसिएशन के प्रयासो से ही रेल मंत्रालय ने मान्यता प्राप्त दोनों फेडरेशन से एलडीसीइ परीक्षा का रास्ता खोलने की बात कही, लेकिन फेडरेशन ने इस संबंध में सहमति जाहिर नहीं की। बिलासपुर जोन में भी रविवार को विभागीय भर्ती परीक्षा में ट्रैकमेंटेनरो को अवसर प्रदान कराए जाने के लिए टि्वटर मुहिम चलाई जा रही है। जिसमें भारतीय रेल के सभी ट्रैकमेंटेनर बढ़ -चढ़कर हिस्सा लेंगे।