बिलासपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
सरकारी शराब दुकानों में ड्यूटी टाइम 12 घंटे का है। इस दौरान सेल्समैन को नशेड़ियों का पूरे वक्त सामना करना पड़ता है। इसके अलावा सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होने से ऊपरी कमाई की गुंजाइश भी बहुत कम हो गई है। आबकारी विभाग जिन पढ़े-लिखे बेरोजगारों को शराब दुकान में सेल्समैन की नौकरी देता है, वे माह-दो माह में काम छोड़ देते हैं। एक साल के अंदर 72 सेल्समैन नौकरी छोड़ चुके हैं। समय-समय पर की गई भर्ती के बाद फिर 35 पद रिक्त हो गए हैं। इसके लिए जल्द ही आबकारी विभाग नई भर्ती करने जा रहा है।
शराब दुकान संचालित करने की पूरी जिम्मेदारी अब आबकारी विभाग पर आ गई है। कर्मचारियों की व्यवस्था हालांकि ठेके पर है, लेकिन उनके कर्मचारी आए दिन नौकरी छोड़कर भाग जाते हैं, इसलिए अब आबकारी अधिकारी सेल्समैन की नियुक्ति करने में उनका हाथ बंटाने लगे हैं। वर्तमान में 35 सेल्समैन और पांच सुपरवाईजर का पद सरकारी शराब दुकान में खाली है। इनके लिए जल्द ही वेकेंसी निकालने की तैयारी में अधिकारी और ठेकेदार के कर्मचारी जुट गए हैं। अधिकारी इससे पहले भी साल में आधा दर्जन बार भर्ती रैली कर चुके हैं। हर बार पद भरने के बाद फिर रिक्त हो जाने से अधिकारियों की समस्या बढ़ गई है। अब लगातार उन्हें कर्मचारियों की व्यवस्था करनी पड़ रही है।
गार्डों की भी होगी भर्ती
शराब दुकानों में तैनात गार्डों में भी विभाग आमूलचुल परिवर्तन करने की तैयारी में है। असल में दुकानों की सही देखरेख नहीं होने से चोरी की घटना बढ़ रही है। इसके अलावा अधिकारियों की जांच में भी कई बार गार्ड मुस्तैद नहीं पाए गए, जिससे विभाग जल्द ही अधिकांश शराब दुकानों के गार्डों को बदलने की तैयारी में है।
शराब दुकान में सेल्समैन, सुपरवाइजर के पद रिक्त हैं, उनकी जल्द भर्ती होगी। इसके लिए ठेकेदार को कहा गया है।
विजय सेनशर्मा
सहायक आयुक्त, आबकारी विभाग