नईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। पोस्ट आफिस से पेंशन की रकम लेकर जा रही महिला के बैग को काटकर 50 हजार चोरी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की है। पुलिस ने जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्ट आफिस से गांधी चौक के बीच लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। देर शाम तक संदेही महिलाओं का सुराग नहीं मिल पाया है।
सिविल लाइन टीआइ एसआर साहू ने बताया कि कतियापारा के कंसा चौक में रहने वाली बीना नाग पेंशनर हैं। वे अपनी परिचित महिला के साथ शनिवार की दोपहर पेंशन की रकम निकलवाने के लिए पोस्ट आफिस आई थीं। पोस्ट आफिस से एक लाख रुपये निकालकर वे आटो से घर की ओर जा रही थी। पांच-पांच सौ रुपये के दो बंडल को उन्होंने प्लास्टिक के कैरी बैग में रखा था। कुछ दूर जाने के बाद आटो में चार और महिलाएं बैठ गईं। आटो से वे जूना बिलासपुर के पास उतर गई। आटो से उतरने के कुछ देर बाद उन्हें पता चला कि कैरी बैग कटा हुआ है। बैग में रुपयों का एक बंडल गायब है। चोरी की जानकारी लगते ही महिला सकते में आ गई। उन्होंने इसकी जानकारी तत्काल स्वजन को दी। तब तक आटो दूर जा चुकी थी। महिला ने घटना की शिकायत कोतवाली थाने में की है। इस पर पुलिस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज के सहारे आटो की पहचान करने जुट गई है। महिला को संदेह है कि आटो में बैठी महिलाओं ने उनके रुपये चोरी किए है। इसके आधार पर पुलिस की टीम संदेही महिलाओं की तलाश कर रही है।
पोस्ट आफिस से ही रेकी करने की आशंका
चोर गिरोह बैंक और वित्तीय संस्थानों में जाने वाले बुजुर्गों और महिलाओं की रेकी करते हैं। पुलिस को आशंका है कि चोर गिरोह पोस्ट आफिस से ही महिलाओं की रेकी कर रही थी। जैसे ही वे रुपये लेकर बाहर निकली गिरोह के सदस्य उनके साथ आटो में बैठ गई। इसके बाद उन्होंने आटो में ही चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस की टीम पोस्ट आफिस से लेकर गांधी चौक तक आटो की पहचान में जुटी है। आटो की पहचान होने के बाद संदेही महिलाओं के संबंध में जानकारी मिल सकेगी।
घरों में घुसकर चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय
इधर कोतवाली क्षेत्र में ही घरों में घुसकर चोरी करने वालों का गिरोह सक्रिय है। इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें एक दंपती घर में घुसकर चोरी करते हुए दिखाए दे रहे हैं। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। इधर यह मामला अब तक सुलझा नहीं है आटो में बैठी महिला के रुपये चोरी का मामला सामने आ गया है।
ये भी पढ़े...
वृद्धा को धमकाकर रुपये और जेवर ले गया चोर, दिनदहाड़े हुआ वारदात
सकरी क्षेत्र के काठाकोनी जूनापारा में मितानिन के घर घुसकर अज्ञात व्यक्ति ने वृद्धा से जमीन के दस्तावेज मांगे। इसके बाद वृद्धा को धमकाकर आलमारी तोड़कर 58 हजार रुपये, जेवर और जमीन के दस्तावेज ले गया। मितानिन ने इसकी शिकायत सकरी थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
सकरी क्षेत्र के काठाकोनी जूनापारा में रहने वाली रजिया बेगम सागर स्वास्थ्य केंद्र में मितानिन हैं। शुक्रवार की सुबह वे ड्यूटी पर ग्राम सागर गई थी। घर में उनकी वृद्ध मां नूर बी अकेली थी। शाम को जब मितानिन घर में आईं तो आलमारी खुला था। उसमें रखे 58 हजार रुपये, जेवर और जमीन के दस्तावेज गायब थे। उन्होंने अपनी मां से पूछताछ की तो पता चला कि दोपहर करीब 12 बजे अनजान व्यक्ति उनके घर आया। आते ही उसने वृद्धा से जमीन के दस्तावेज के संबंध में पूछताछ की। महिला ने अपनी बेटी को इसकी जानकारी होने की बात कही। इस पर उस व्यक्ति ने किचन से हंसिया आलमारी का दरवाजा तोड़कर लाकर से दस्तावेज और अन्य सामान ले गया। मितानिन ने बताया कि आलमारी के लाकर में 58 हजार रुपये, जमीन के दस्तावेज और गायब हैं। शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।