Bilaspur News: चार घण्टे ब्लाक लेकर पूरा करेंगे कार्य, विलंब से छूटेगी ट्रेन
रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के लिए पूरा जोर दे रहा है।
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Tue, 18 Apr 2023 04:56:07 PM (IST)
Updated Date: Tue, 18 Apr 2023 04:56:07 PM (IST)

Bilaspur News:बिलासपुर। नागपुर- दुर्ग के बीच दो दिन चार घण्टे ब्लाक लेकर अधोसंरचना से जुड़े कार्य किए जाएंगे। इस दौरान कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के लिए पूरा जोर दे रहा है। यही वजह है लगातार इससे जुड़े कार्य हो रहे है। पहले इस तरह के काम को पूरा करने के लिए रेल प्रशासन थोक में ट्रेनें रद कर देता था। लेकिन अब रद नहीं की जाती। प्रयास यही रहता है कि ट्रेनों को नियंत्रित कर कार्य पूरा कर लिया जाए। इससे यात्री भी नाराज नहीं होते। इसी के तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के नागपुर - दुर्ग सेक्शन में चार घण्टे का पावर ब्लाक लिया जा रहा है। आज इसका पहला दिन है। इसी तरह 21 अप्रैल को भी ब्लाक लेकर अधोसंरचना के कार्य किए जाएंगे। निर्माण का कार्य पूरा होने से यात्रियों को ही लाभ मिलेगा।इस कार्य के फलस्वरुप पुर्ननिर्धारित समय पर विलंब से रवाना की जाएगी। जिसकी जानकारी इस प्रकार है। इतवारी से चलने वाली 18110 इतवारी - टाटानगर एक्सप्रेस एवं 18240 इतवारी - बिलासपुर एक्सप्रेस को एक घंटे देरी से रवाना किया जाएगा।इसके अलावा 21 अप्रैल को टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस एवं 18239 कोरबा - इतवारी एक्सप्रेस डोगरगढ़ एवं गोंदिया के बीच 40 मिनट नियत्रित की जाएगी। इससे यात्रियों को थोड़ी दिक्कत जरूर होगी। लेकिन बाद में इसका फायदा भी उन्हें ही मिलेगा।