बिलासपुर। रायपुर-आरवी ब्लाक हट के बीच दूसरी रेल लाइन व रायपुर यार्ड का आधुनिकीकरण कार्य किया जाएगा। चार से 10 मई तक होने वाले इस अधोसंरचना कार्य के कारण अलग-अलग तिथि में 20 ट्रेनें रद रहेंगी। रेलवे का मानना है कि इससे यात्रियों को परेशानी होगी। लेकिन कार्य पूर्ण होने के बाद ट्रेनों की समयबद्धता व गति में तेजी आएगी। जिसका लाभ यात्रियों को ही मिलेगा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में बड़े दिनों बाद ऐसा हो रहा है, जब किसी कार्य के लिए इतनी बड़ी संख्या में ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
जानिए कौन से ट्रेन किस तिथि में रहेगी रद
- चार मई 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल
- चार मई 08729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल
- चार मई 08718 दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल
- चार मई 08725 रायपुर–दुर्ग मेमू स्पेशल
- पांच, सात, आठ व 10 मई 08701 रायपुर-दुर्ग मेमू स्पेशल
- पांच, सात, आठ व 10 मई 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल
- पांच मई 08730 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल
- नौ व 10 मई 08703/ 08704 रायपुर–दुर्ग मेमू स्पेशल
- नौ मई 08707/ 08708 रायपुर–दुर्ग मेमू स्पेशल
- नौ मई 08717/ 08718 रायपुर–दुर्ग मेमू स्पेशल
- नौ मई 08725/ 08726 रायपुर–दुर्ग मेमू स्पेशल
- नौ मई 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल
- नौ मई 08721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल
- नौ मई 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू स्पेशल
- नौ मई 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल
- चार व नौ मई 08277 टिटलागढ़-रायपुर मेमू स्पेशल
- पांच व 10 मई 08278 रायपुर-टिटलागढ़ मेमू स्पेशल
- आठ मई 18530 विशाखापत्तनम-दुर्ग एक्सप्रेस
- नौ मई 18529 दुर्ग- विशाखापत्तनम एक्सप्रेस
- नौ मई 08275 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल
- 10 मई 08276 जूनागढ़ रोड-रायपुर पैसेंजर स्पेशल
इन ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से
इस कार्य के चलते कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत चार मई को 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस गोंदिया –जबलपुर –कटनी होकर रवाना होगी। इसी तिथि में 18239 कोरबा-इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस उरकुरा-सरोना होकर होकर रवाना होगी। सरोना स्टेशन में इस गाड़ी का अस्थायी ठहराव दिया जाएगा। इसके अलावा चार मई को ही 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस उरकुरा-सरोना होकर रवाना होगी । वहीं 18240 इतवारी-बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस उरकुरा-सरोना होकर रवाना चलेगी। इसी तरह पांच मई को 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस भी उरकुरा-सरोना होकर रवाना चलेगी।
नौ मई को 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस उरकुरा-सरोना होकर और आठ मई को 12994 पुरी- गांधीधाम एक्सप्रेस सम्बलपुर-झारसुगूढ-बिलासपुर-उरकुरा होकर रवाना होगी। आठ मई को 20823 पुरी-अजमेर एक्सप्रेस को संबलपुर-झारसुगुडा-बिलासपुर-उरकुरा होकर चलाने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त तीन व आठ मई 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस कटनी –जबलपुर –नैनपुर होकर चलेगी। नौ मई को 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस गोंदिया –जबलपुर –कटनी व 15160 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस कटनी –जबलपुर –गोंदिया रेलमार्ग से गंतव्य पर पहुंचेगी। इसी तिथि में 17481 बिलासपुर –तिरुपति एक्सप्रेस झारसुगुड़ा रोड – संबलपुर –टिटलागढ़ होकर चलेगी। इस तरह 65 ट्रेनें अलग-अलग तिथि में परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।
देर से रवाना होने वाली ट्रेनें
- चार व छह मई को हावड़ा से रवाना होने वाली 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस चार घंटे ।
- चार मई को 22894 हावड़ा-साईंनगर शिर्डी एक्सप्रेस चार घंटे देरी ।
- चार मई को 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस एक घंटे ।
- चार मई को 18530 विशाखात्तनम -दुर्ग एक्सप्रेस दो घंटे ।
- चार मई को 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस दो घंटे ।
- पांच मई को 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस एक घंटे ।
- चार मई को 12808 निज़ामुद्दीन- विशाखात्तनम एक्सप्रेस दो घंटे
- चार मई को 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस छह घंटे ।
- चार मई को 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस छह घंटे।
- चार मई को 08185 हटिया-दुर्ग एक्सप्रेस एक घंटे ।
- छह मई को 22974 पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस चार घंटे ।
- छह मई 22973 गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस छह घंटे ।
- छह मई को 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस एक घंटे।