दो दिन परिवर्तित रेलमार्ग से चलेगी यशवंतपुर एक्सप्रेस, बिलासपुर के यात्री भी होंगे परेशान
यार्ड कमीशनिंग का किया जाएगा कार्य
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Fri, 28 Jan 2022 02:28:25 PM (IST)
Updated Date: Fri, 28 Jan 2022 02:28:25 PM (IST)

बिलासपुर। कोरबा से रवाना होने वाली 12252 कोरबा-यशवंतपुर एक्सप्रेस 30 जनवरी व छह फरवरी को परिवर्तित मार्ग से चलेगी। रेलवे दक्षिण पश्चिम रेलवे के पेनुकोंडा में यार्ड कमीशनिंग का कार्य करा रही है। यह कार्य 29 जनवरी से सात फरवरी चलेगा। इससे और भी रेलमार्ग की ट्रेनें प्रभावित होंगी। पर यहां की एक ट्रेन ही प्रभावित होगी। रेलवे के अनुसार जिन दो दिनों में इस ट्रेन को परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही है उसके तहत यह ट्रेन धौंन-पेंडकल्लु-गुंटकल-रेनिगुंटा-जोलरपेट्टी-बंगारपेट होते हुए यशवंतपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। रेलवे ने यह जानकारी पहले इसलिए दी है ताकि यात्रियों को इसकी जानकारी रहें, उन्हें बेवजह की परेशानियों का सामना न करना पड़े। परिवर्तित मार्ग के कारण यह ट्रेन जिन स्टेशनों में नहीं पहुंचेगी। वहां के यात्री सुविधा अनुसार स्टेशना में उतर जाए। हालांकि इसके बाद ट्रेन पहले की तरह निर्धारित मार्ग से चलेगी।
सब-वे बनकर तैयार, 31 से बंद हो जाएगा जूटी फाटक
बिलासपुर मंडल के अंतर्गत लटिया-जयरामनगर स्टेशनों के मध्य किमी. 696/15-17 पर स्थित मानव सहित समपार 356 (जूटी फाटक) को सुरक्षागत कारणों से 31 जनवरी से सड़क यातायात के लिए स्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया गया है। हालांकि इसे बंद करने से पहले रेल प्रशासन द्वारा सड़क उपयोगकर्तायों की बेहतर सुरक्षा एवं संरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की जाती है। उसके बाद ही समपार फाटकों को बंद किया जाता है। यहां भी रेलवे ने व्यवस्था की है। इसके तहत राहगीर अब सड़क यातायात पास में ही नवनिर्मित लिमिटेड हाइट सबवे का उपयोग करेंगे। रेलवे ने लोगों की सुविधा के लिए इसका निर्माण किया है। ऐसे और भी फाटक है, जिन्हें रेलवे धीरे- धीरे बंद कर रही है।