दंतेवाडा (नईदुनिया न्यूज)। दंतेवाड़ा में चलाए जा रहे घर वापसी (लोन वर्राटू अभियान )से प्रभावित होकर सीआरपीएफ डीआईजी विनय कुमार, एसपी दंतेवाडा सिदार्थ तिवारी के सामने एक नक्सली (मिलिशिया सदस्य) आत्मसमर्पण कर दिया। समर्पण करने वाला नक्सली चुलाराम मंडावी उर्फ सुलाराम अरनपुर थाना क्षेत्र के रेवाली ग्राम पंचायत का रहने वाला है। इसके खिलाफ थाना अरनपुर अपराध दर्ज है।
दंतेवाडा में चलाए जा रहे लोन वर्राटू अभियान के तहत 128 इनामी नक्सली सहित 526 नक्सली आत्म समर्पण कर चुके हैं।
नशे में हाईवा चलाते युवक पर 10 हजार रुपये जुर्माना
यातायात पुलिस दंतेवाड़ा द्वारा बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से जिले में ओवर स्पीड वाहन चलाने वालों एवं शराब पीकर नशे की हालत में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत ट्रक (हाईवा) क्र. ए.पी.-16-टीएस-5416 के चालक आयतु मरकाम पिता बुरधराम (28वर्ष) निवासी सुकमा क़ो नियमित चेकिंग के दौरान नशे की हालत में वाहन चलाते पाया गया था। उसके विरुद्ध प्रकरण तैयार कर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में पेश किया गया था, जहां ट्रक हाईवा चालक के विरुद्ध 10 हजार जुर्माना किया गया है। यातायात पुलिस दंतेवाड़ा द्वारा हाईवा चालक आयतु मरकाम का लाइसेंस जब्त किया गया है। इसे निलंबन के लिए संबंधित जिला परिवहन अधिकारी क़ो भेजा जाएगा। ज्ञात हो की जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशानुसार यातायात प्रभारी निरीक्षक सलीम खाखा के नेतृत्व में यातायात पुलिस दंतेवाड़ा द्वारा लगातार यातायात जागरूकता कार्यक्रम चला रही है।
शादीशुदा महिला से छेड़छाड़ का आरोपित गिरफ्तार
दंतेवाड़ा जिले के बचेली थाना क्षेत्र में शादीशुदा महिला से छेड़छाड़ व बुरी नीयत रखने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। दंतेवाड़ा पुलिस के मुताबिक आरोपित प्रताप रावत पुत्र स्वर्गीय नीलकमल रावत (33) पीड़िता के मोहल्ले लेबर हटमेंट वार्ड क्रमांक 9 बचेली में रहता है। 12 मार्च को पीड़िता ने थाने में रपट दर्ज कराई थी कि उसके मोहल्ले में रहने वाला प्रताप रावत उस पर बुरी नजर रखता है और आए दिन गंदे कमेंट कर उसे परेशान करता है। उसने बताया कि 10 मार्च को उसके पति किसी काम से बीजापुर गए थे। उसी दौरान सुबह करीब 11 बजे आरोपित प्रार्थिया के घर की बाड़ी में घुस आया और उसे घूरने लगा। प्रार्थिया ने उसे डाटकर भगा दिया। इसके बाद प्रार्थिया नहाने के लिए चली गई। आरोपित भी अचानक बाथरूम तक आ गया। महिला चिल्लाई तो वह भाग गया। इसके बाद प्रार्थिया खाना खाने लगी तो तो वह फिर आ गया और उसका हाथ पकड़कर अंदर चलो दो मिनट बात करना है कहकर जोर जबरदस्ती करने लगा। प्रार्थिया ने उसे धक्का देकर भगाने की कोशिश की तो वह धमकी देने लगा कि तेरे पति को जान से मार दूंगा। गाली गलौज सुनकर मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपित के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे रविवार को न्यायालय में पेश किया गया।