दंतेवाड़ा की बेटियों ने किया कमाल, राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीते गोल्ड मेडल
तीन दिन तक चले थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के 14 खिलाड़ियों ने मेडल जीते, जिसमें दंतेवाड़ा से तीन खिलाड़ियों ने मेडल जीता। नुपुर ठाकुर और छाया नाग की इस उपलब्धि से प्रदेश के खेल प्रेमी उत्साहित हैं।
Publish Date: Wed, 02 Jul 2025 07:31:56 PM (IST)
Updated Date: Wed, 02 Jul 2025 07:37:51 PM (IST)
नुपुर ठाकुर, छाया नाग व नेहल ठाकुर।HighLights
- नुपुर के पिता अर्जुन किराना व्यवसायी व माता दयावती बिजली विभाग में बाबू हैं।
- छाया नाग के पिता कुंवर सिंह ठाकुर शिक्षक व माता अनिता ठाकुर गृहणी हैं।
- दोनों बहनों के परिवार ने उनकी प्रतिभा को पहचाना और उन्हें समर्थन दिया।
नईदुनिया, दंतेवाड़ा। माओवाद प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा की बेटियों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। दंतेवाड़ा की बेटियों नुपुर ठाकुर, छाया नाग व नेहल ठाकुर ने तेलंगाना के खैराताबाद में आयोजित 11वीं राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा है। यह उपलब्धि न केवल दंतेवाड़ा जिले के लिए गर्व की बात है, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि है। इस प्रतियोगिता में 8 राज्यों के लगभग 150 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। तीन दिन तक चले थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के 14 खिलाड़ियों ने मेडल जीते, जिसमें दंतेवाड़ा से तीन खिलाड़ियों ने मेडल जीता।
नक्सल प्रभावित क्षेत्र की बेटियों की उपलब्धि
दंतेवाड़ा जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्र में खेलों के प्रति जागरूकता और सुविधाओं की कमी के बावजूद, नुपुर , छाया और नेहल ने अपनी मेहनत व लगन से इस उपलब्धि को हासिल किया है। नुपुर ठाकुर ने इससे पहले भी गोवा में आयोजित राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था।
सफलता का श्रेय परिवार को दिया
- इस सफलता में उनके परिवार के समर्थन ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
- नुपुर के पिता अर्जुन सिंह ठाकुर किराना व्यवसायी व माता दयावती ठाकुर बिजली विभाग में बाबू हैं।
- छाया नाग के पिता कुंवर सिंह ठाकुर शिक्षक व माता अनिता ठाकुर गृहणी हैं।
- दोनों बहनों के परिवार ने उनकी प्रतिभा को पहचाना और उन्हें समर्थन दिया, जिससे वे अपनी मेहनत और लगन से इस मुकाम तक पहुंच सकीं।
- नुपुर और छाया ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा है, जबकि नेहल ठाकुर ने रजत पदक जीता है।
- संघ के अध्यक्ष अनीस मेमन और टिकेश्वरी साहू के मार्गदर्शन व देखरेख में खिलाड़ियों ने अपनी तकनीक और रणनीति में सुधार किया, जिससे उन्हें प्रतियोगिता में सफलता मिली।