दंतेवाड़ा में झमाझम वर्षा और आंधी-तूफान से जनजीवन प्रभावित, सुकमा सड़क हुई बंद
नकुलनार बचेली सड़क पर सूखा पेड़ गिर जाने से ये रास्ता भी बंद हो गया है।
By Pramod Sahu
Edited By: Pramod Sahu
Publish Date: Tue, 25 Apr 2023 10:46:23 PM (IST)
Updated Date: Tue, 25 Apr 2023 10:46:23 PM (IST)
दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा में लगातार दो घंटे से हो रही है मूसलाधार बारिश।तेज हवाओं के साथ हो रही है बारिश।बिजली सप्लाई भी हुई बंद।वंही तेज हवा की वजह से दंतेवाड़ा सुकमा स्टेट हाइवे में मसेनार के पास पेड़ गिर जाने से सड़क भी बाधित हो गई है। चंदेनार जोडान के पास बड़ा पेड़ सड़क पर गिर गया है।
लिंक सड़क से कर रहे लोग आना जाना।मुख्य सड़क पर पेड़ गिर जाने की वजह से मसेनार गंजेनार लिंक सड़क से लोग कर रहें है।नकुलनार बचेली सड़क पर भी गिरा पेड़ इस रास्ते मे सूखा पेड़ गिर जाने से ये रास्ता भी बंद हो गया है।
दंतेवाड़ा में लगातार चार दिनों से बारिश का दौर जारी है। रविवार को हुई बारिश से जंहा दर्जनों घरों की छत पर लगी सीट उड़ गई थी। वही आज मंगलवार को एक बार फिर से शाम सात बजे से लगातार जिले में बारिश का दौर जारी है।बे मौसम बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
पूरे जिले में बिजली की सप्लाई हुई बाधित।दंतेवाड़ा गीदम बैलाडिला सभी जगह बिजली गुल है।बारिश के बीच बिजली गुल होने से लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।