पुलिस ने जब्त किया नक्सलियों का बैनर-पोस्टर
मलांगिर एरिया की जनताना सरकार अध्यक्ष की गिरफ्तारी के दूसरे दिन उसी क्षेत्र में नक्सलियों ने 21 सितंबर को 12वां स्थापना दिवस मनाने की अपील करते दिन-दहाड़े बेनर-पोस्टर टांग दिए। दोपहर बाद किरंदुल पुलिस ने मौके से बैनर-पोस्टर को जब्त किया है। भाकपा माओवादी दक्षिण सब जोन ब्यूरो ने सोमवार को किरंदुल स्थित एस्सार लिमिटेड के द
By
Edited By:
Publish Date: Mon, 19 Sep 2016 10:58:19 PM (IST)
Updated Date: Mon, 19 Sep 2016 10:58:19 PM (IST)

दंतेवाड़ा। ब्यूरो
मलांगिर एरिया की जनताना सरकार अध्यक्ष की गिरफ्तारी के दूसरे दिन उसी क्षेत्र में नक्सलियों ने 21 सितंबर को 12वां स्थापना दिवस मनाने की अपील करते दिन-दहाड़े बेनर-पोस्टर टांग दिए। दोपहर बाद किरंदुल पुलिस ने मौके से बैनर-पोस्टर को जब्त किया है। भाकपा माओवादी दक्षिण सब जोन ब्यूरो ने सोमवार को किरंदुल स्थित एस्सार लिमिटेड के दफ्तर से कुछ दूरी पर मलांगिर मार्ग पर सोमवार को पोस्टर और बैनर लटकाए जिसे दोपहर बाद पुलिस ने निकालकर अपने कब्जे में लिया है। बताया जा रहा है कि यह पोस्टर-बैनर नक्सलियों के बाल संगम सदस्यों द्वारा लगाए गए। सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत फोर्स द्वारा बांटे जा रहे सामान का विरोध करते कहा है कि जन योद्घाओं के खून से सने हाथों से सामान बांटना जनता एवं जन संघर्ष का अपमान है। मिशन 2016 को परास्त करने, जनताना सरकार को मजबूत करने, क्रांतिकारी सुधार योजना को अमल करने की अपील की गई है। टीआई मनीष परिहार ने बताया कि जानकारी के बाद मौके से बैनर-पोस्टर को जब्त कर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया है। ज्ञात हो रविवार को ही क्षेत्र में सक्रिय इनामी महिला नक्सली लखे की गिरफ्तारी की गई है। वह एरिया कमेटी सदस्य और जनताना सरकार की क्षेत्रीय अध्यक्ष थी।
--