छत्तीसगढ़ में चुनाव बहिष्कार के बैनर-पोस्टर लगाए नक्सलियों ने
नक्सलियों ने बोर्ड में छग विधानसभा चुनाव को फर्जी करार देते बहिष्कार करने कहा है।
By
Edited By:
Publish Date: Mon, 22 Oct 2018 06:51:46 PM (IST)
Updated Date: Wed, 31 Oct 2018 05:52:52 PM (IST)
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को फर्जी बताते नक्सलियों ने बचेली इलाके में पोस्टर- बैनर फेंका हैं। जिसमें भाजपा को फासीवादी बताते मार भगाने और वोट मांगने वाले राजनीतिक दलों को जन अदालत में खड़ा करने का उल्लेख किया है।
जानकारी के अनुसार बचेली थाना क्षेत्र में गली नाला पंप हाउस के पास सोमवार की सुबह पोस्टर और एक बोर्ड में चुनाव बहिष्कार की बातें लिखी गई हैं। जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंच पर्चा जब्त किया वहीं बोर्ड में लिखी बातों को मिटाया।
नक्सलियों ने बोर्ड में छग विधानसभा चुनाव को फर्जी करार देते बहिष्कार करने कहा है। ब्राम्हणीय हिंदुत्व फासीवाद भाजपा का मार भागने की अपील के साथ वोट मांगने आने वाले राजनीतिक दलों को जनअदालत में खड़े करने कहा है।
भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी (माओवादी) की ओर से जारी पर्चा में झूठा नहीं सच्चा लोकतंत्र हो, आत्म समर्पण नहीं आत्मसम्मान से जीने, पांच साल तक शोषण शासन को जारी रखने वाला चुनाव नहीं.. आदि बातों का उल्लेख है।