Dantewada News: रेलवे ट्रेक के ज्वाइंट में डाले पत्थर, नक्सल क्षेत्र होने के कारण रेलवे ने रोकी ट्रेनें
बचेली रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रेक पर पत्थर डाले जाने के कारण रेल सेवा बाधित हो गई है। ये पूरा क्षेत्र नक्सलियों की सक्रियता वाला है। सावधानीवश रेलवे पुलिस और सुरक्षा बल के जवान ट्रेक के आसपास सर्चिंग कर रहे हैं।
By Pramod Sahu
Edited By: Pramod Sahu
Publish Date: Mon, 03 Oct 2022 11:18:59 PM (IST)
Updated Date: Mon, 03 Oct 2022 11:18:59 PM (IST)
दंतेवाड़ा (नईदुनिया न्यूज)। बचेली रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रेक पर पत्थर डाले जाने के कारण रेल सेवा बाधित हो गई है। ये पूरा क्षेत्र नक्सलियों की सक्रियता वाला है। सावधानीवश रेलवे पुलिस और सुरक्षा बल के जवान ट्रेक के आसपास सर्चिंग कर रहे हैं।
रेलवे पटरी पर पत्थर रखे जाने की जानकारी मिलने के बाद बैलाडीला से विशाखापटनम रुट पर रात 12 बजे तक ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है। सुरक्षा कारणों से पैसेंजर को कमालूर के पास रोक दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि पूरी लाइन सर्च होने के बाद ट्रेनों का आवागमन शुरू होगा। घटना साढ़े सात बजे की बताई जा रही है। रेल मार्ग को किसी आसमाजिक तत्व अथवा नक्सली द्वारा बाधित किया गया है।
ये नक्सल क्षेत्र है। ट्रेन के इस रूट पर नक्सली दर्जनों बार ट्रेन को हानि पहुंचा चुके हैं। आरपीएफ और पुलिस के जवानों के द्वारा पूरी लाइन में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। नक्सल क्षेत्र होने के चलते रेल्वे कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाहता। इस विषय पर दंतेवाड़ा एसपी सिदार्थ तिवारी ने बताया कि रेल मार्ग में पटरियों पर असामाजिक तत्वों के द्वारा बिछाया गया है।