एमपी 12 गोल्ड के साथ पहले, मेजबान छत्तीसगढ़ पांच पदक के साथ नीचे से दूसरे स्थान पर
रायपुर। नईदुनिया खेल प्रतिनिधि 30वीं वेस्ट जोन जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। 12 स्वर्ण पदक के साथ कुल 24 पदक जीत कर देर रात तक हुए स्कोर में सबसे पहले पायदान पर था। मेजबान छत्तीसगढ़ को मात्र एक गोल्ड मेडल मिला। कुल सात पदक जीते। अब तक किसी भी प्रतियोगिता में मेजबान टीम का दबदबा हमेशा देखने को मिला है।
By
Edited By:
Publish Date: Thu, 18 Oct 2018 06:44:56 AM (IST)
Updated Date: Thu, 18 Oct 2018 06:44:56 AM (IST)

रायपुर। नईदुनिया खेल प्रतिनिधि
30वीं वेस्ट जोन जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। 12 स्वर्ण पदक के साथ कुल 24 पदक जीत कर देर रात तक हुए स्कोर में सबसे पहले पायदान पर था। मेजबान छत्तीसगढ़ को मात्र एक गोल्ड मेडल मिला। कुल सात पदक जीते। अब तक किसी भी प्रतियोगिता में मेजबान टीम का दबदबा हमेशा देखने को मिला है। एथलेटिक्स में अंतरराष्ट्रीय स्तर का मैदान होने के बाद भी खिलाड़ियों को तैयार न कर पाना एथलेटिक्स संघ की बड़ी नाकामी है। प्रतियोगिता के पहले केवल दो दिन कैंप लगाकर उन्हें ट्रेनिंग दी गई। साल भर संघ खिलाड़ियों के लिए न तो कोई प्रतियोगिता आयोजित की और न ही कोचिंग दी। हालांकि अब एथलेटिक्स संघ का कहना है कि पूरा प्रयास करेंगे कि खिलाड़ियों को बेहतर से बेहतर सुविधा दी जाए।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर कोटा स्टेडियम में प्रतियोगिता आयोजित की गई। छह राज्य छत्तीसगढ़, गोवा, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात के 450 खिलाड़ियों ने इसमें हिस्सा लिया। इस दौरान ओलंपिक एसोसिएशन से मुख्य अतिथि विक्रम सिसोदिया मौजूद थे।
किसके नाम कितने पदक :
- मध्यप्रदेश - 24 पदक
- महाराष्ट्र- 18 पदक
- गुजरात- 21
- गोवा- 10
- छत्तीसगढ़ - 7
- राजस्थान- 3
इन खेलों का आयोजनः
गोला फेंक, तवा फेंक, ट्रिपल जंप, 100, 400 और 10000 मीटर दौड़, ऊंची कूद।