दल से बिछड़े एक हाथी ने पेंड्रा में मचाया उत्पात, पानी की टंकी को गिराया
अपने दल से बिछड़े एक जंगली हाथी ने सोमवार की रात मगरलोड ब्लाक के गांवों में जमकर उत्पात मचाया। इससे ग्रामीणों में दहशत है। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को अलर्ट किया है। टीम हाथी पर नजर रख रही है।
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Tue, 08 Dec 2020 11:03:47 PM (IST)
Updated Date: Wed, 09 Dec 2020 06:15:16 PM (IST)

धमतरी। अपने दल से बिछड़े एक जंगली हाथी ने सोमवार की रात मगरलोड ब्लाक के गांवों में जमकर उत्पात मचाया। इससे ग्रामीणों में दहशत है। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को अलर्ट किया है। टीम हाथी पर नजर रख रही है।
ज्ञात हो कि पिछले दिनों 22 हाथियों का दल कांकेर व बालोद जिले के सीमा क्षेत्र से धमतरी में प्रवेश किया। ओन्हाकोन्हा से होते हुए जंगल मार्ग से हाथी एक साथ डुबान क्षेत्र में पहुंच गया। हाथियों के दल ने दो दिन पहले डुबान के ग्राम उरपुटी में दो ग्रामीणों के घर को तोड़कर नुकसान पहुंचाया था।
हाथियों के इस दल से अब एक हाथी बिछड़ गया है। वह अकेला मगरलोड ब्लाक पहुंच गया है। सात दिसंबर की रात यह हाथी मोहंदी वन परिक्षेत्र के ग्राम पेण्ड्रा में घुसकर उत्पात मचाया। गांव के सार्वजनिक पानी टंकी को गिरा दिया।
ग्रामीण सियाराम साहू के खलिहान में रखे धान की खरही को नुकसान पहुंचाते हुए जंगल की ओर चला गया। ग्रामीणों ने वन विभाग को गांव में हाथी आने की सूचना दी। हाथी के पहुंचने से क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत है। डीएफओ अभिताभ बाजपेयी ने बताया कि धमतरी जिले के पेंड्रा व आसपास गांवों के ग्रामीणों को अलर्ट किया गया है, ताकि जनधन की हानि न हो। वहीं वन विभाग की टीम क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे हैं और जंगली हाथी पर नजर रखे हुए है। शेष 21 हाथी का दल फिलहाल डुबान क्षेत्र के ग्राम अरौद डुबान के जंगल में हैं, जिस पर विभाग के अधिकारी-कर्मचारी नजर रखे हुए हैं।